Friday 10/ 10/ 2025 

Derek O’Brien’s column: Unemployment among educated youth is today’s biggest crisis | डेरेक ओ ब्रायन का कॉलम: शिक्षित युवाओं की बेरोजगारी आज का सबसे बड़ा संकट हैन चांद की पूजा, न कोई सोलह श्रृंगार…करवाचौथ पर चौंका देगी मथुरा के शापित मोहल्ले की सुहागनों की कहानी – karwa chauth 2025 Mathura village married women do not observe fast moon puja muhurat lcltmआज का मौसमः यूपी-MP से मानसून की विदाई, रातें हो रही ठंडी, 11 राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसारPt. Vijayshankar Mehta’s column – In this era, listening to the essence means the path to solution. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: इस दौर में श्रवण-रस का अर्थ है समाधान का मार्गहमास ने किया जंग के खत्म होने का ऐलान,रविवार को मिस्र के दौरे पर जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप – donald Trump Egypt visit Sunday Hamas declares end war palestine gaza ntcचार एकड़ में फैला है दुनिया का अजूबा पेड़, तबीयत खराब होने पर पीता है स्लाइन, जानते हैं कहां है?Aaj Ka Meen Rashifal 10 October 2025: धैर्य से काम करने का दिन है, आपका सम्मान और बढ़ेगाCBI की बड़ी सफलता, सऊदी अरब से वांटेड शीला कल्याणी भारत लाई गई, क्रिमिनल साजिश के मामले में थी फरारक्या US की झोली में फिर आएगा नोबेल पुरस्कार? ट्रंप ने किया 7 संघर्षों को सुरझाने का दावा – Trump claims seven Russia Ukraine india pak palestine israel Nobel Peace Prize ntcब्रिटेन ने UN सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, खालिस्तानी उग्रवाद पर भी हुई गंभीर चर्चा
देश

‘जिन देशों के साथ ट्रेड डील नहीं, उन पर लगेगा 15-20% टैरिफ’, ट्रंप की दुनिया को चेतावनी – Trump warns the world 15 to 20 percent tariff will be imposed on countries with which there is no US trade deal ntc

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन देशों ने अमेरिका के साथ अलग से ट्रेड डील पर बातचीत नहीं की है, उनसे अमेरिका 15 से 20 प्रतिशत तक आयात शुल्क (टैरिफ) वसूल सकता है.

स्कॉटलैंड के टर्नबेरी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा कि दुनिया के लिए यह 15 से 20 प्रतिशत के बीच रहेगा. मैं ज्यादा सख्त नहीं बनना चाहता, इसलिए इतना ही काफी है.

ट्रंप की यह घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि अप्रैल में उन्होंने जो 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ तय किया था, यह उससे अधिक है. इससे उन छोटे देशों पर आर्थिक दबाव पड़ सकता है, जो उम्मीद कर रहे थे कि शुल्क की दर 10 प्रतिशत ही होगी.

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा था कि लैटिन अमेरिकी देशों, कैरिबियाई देशों, अफ्रीका के कई देशों समेत छोटे देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लागू होगा.

‘हम 200 अलग-अलग समझौते नहीं कर सकते’

ट्रंप ने अब स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका उन सभी देशों पर एक समान टैरिफ लगाएगा, जिन्होंने अमेरिका के साथ अलग से व्यापार समझौता नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हम बाकी दुनिया के लिए एक टैरिफ तय कर रहे हैं, अगर वे अमेरिका में व्यापार करना चाहते हैं, तो उन्हें वही देना होगा. हम 200 अलग-अलग समझौते नहीं कर सकते.

क्या भारत की अमेरिका से ट्रेड डील हुई?

बता दें कि भारत समेत कई देश अब भी अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश में लगे हैं. 1 अगस्त की टैरिफ समय-सीमा नजदीक आ रही है और व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका पर नए व्यापार समझौते करने का कोई दबाव नहीं है.

अमेरिका के लिए भारत अहम व्यापारिक साझेदार

इस समय भारत के प्रमुख वार्ताकार राजेश अग्रवाल की अगुवाई में व्यापार प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन में वार्ता कर रहा है. अमेरिका के लिए भारत एक अहम व्यापारिक साझेदार है और वह उन कुछ देशों में शामिल है, जो अब भी टैरिफ को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

जापान-इंडोनेशिया पर कितना टैरिफ?

पिछले सप्ताह ट्रंप ने जापान पर 15%, इंडोनेशिया पर 16% और यूरोपीय संघ पर 15% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था.वहीं कुछ देश जैसे ब्राजील और लाओस पहले से ही अमेरिका पर 40% से 50% तक के शुल्क लगा रहे हैं.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL