The school is run on the site so that the children of the workers can also study | मजदूरों के बच्चे भी पढ़ सकें, इसलिए साइट पर ही चलता है स्कूल

- Hindi News
- Opinion
- The School Is Run On The Site So That The Children Of The Workers Can Also Study
चंडीगढ़8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

2021 से पीजीआई में 300 बेडेड मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर बन रहा है। यहां काम करने वाली 29 वर्षीय उर्मिला 40 फीट दूर बिल्डिंग के काम में जुटी है, लेकिन उसे अपनी लाडली बेटी मीरा की भी चिंता है। ऐसे ही चिंता यहां काम करने वाले कई मजूदर परिवारों की है। इसी चिंता को दूर करने और मजदूरों के बच्चों की देखभाल का जिम्मा संभाल रही है कंस्ट्रक्शन कंपनी।
बच्चे इधर-उधर न घूमें, इसलिए उन्हें साइट पर ही पढ़ाया-लिखाया जा रहा है। एक क्लास रूम बनाया गया है। पढ़ाने के लिए एक टीचर और अटेंडेंट भी रखी है। टीचर कृतिका बताती हैं कि उन्होंने 2022 में यहां बच्चों को पढ़ाना शुरू किया था। इन बच्चों ने कभी स्कूल नहीं देखा था, लेकिन आज ये सब हिंदी-इंग्लिश पढ़-लिख रहे हैं।
कभी स्कूल न जाने के बावजूद अब यह बच्चे इस काबिल बन गए हैं कि किसी भी स्कूल में इन्हें दाखिला मिल जाता है। 2024 में यहां पढ़ रहे बच्चों में से 9 बच्चों को चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित गवर्नमेंट स्कूल में दाखिला मिला है। 6 बच्चों को इस साल दाखिला मिलने वाला है। कृतिका की क्लास में 11 माह की साक्षी भी आती है। यह बच्ची अन्य बच्चों को देखकर कॉपी पर लिखने का प्रयास करती है। हालांकि अभी उसके यह संभव नहीं है।
बच्चों में पढ़ने की ललक, सामाजिक तौर-तरीके भी सीख रहे…
बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी सिखाए जा रहे हैं। क्लास में किसी भी व्यक्ति के पहुंचने पर बच्चे खड़े होकर उनका अभिवादन करते हैं। बैठने को कहने पर थैंक्यू बोलते हैं। माइग्रेंट लेबर के बच्चों में यह संस्कार समाज में बड़े बदलाव का संकेत है। कृतिका ने कहा कि इन बच्चों में पढ़ने की ललक है।
देश में जहां भी प्रोजेक्ट चल रहे, वहां भी ऐसी ही व्यवस्था…
कंपनी में 1500 से 2000 परमानेंट लेबर है, जो देशभर में काम करती है। जम्मू में एयरपोर्ट का काम चल रहा है, वहां भी ऐसा ही क्लास रूम है। जयपुर में एलएमएन आईआईटी प्रोजेक्ट पर काम कर रही लेबर के लिए भी पढ़ाई की व्यवस्था है।
रोमा और सीता दोनों बच्चियां इस कंपनी के साथ रहते हुए 10वीं तक की पढ़ाई कर चुकी हैं। आज वे कंपनी में ही काम कर रही हैं। बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ लंच, पढ़ाई के लिए किताबें, स्टेशनरी आदि कंपनी ही मुहैया करवाती है।-आेम प्रकाश शर्मा, कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट सुपरवाइजर


Source link