Thursday 09/ 10/ 2025 

देश के कई राज्यों में ठंड ने दी दस्तक! 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जगहों पर बर्फबारीJean Dreze’s column – How will India develop if we do not pay attention to children? | ज्यां द्रेज का कॉलम: बच्चों पर ध्यान नहीं देंगे तो विकसित भारत कैसे बनेगा?बिहार के ‘सिंघम’ पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने भी ठोकी ताल, इन दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव – Former IPS officer Shivdeep Land contest bihar assembly election lclkजहरीली दवा Coldrif कफ सिरप मामले में बड़ा एक्शन, 20 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कंपनी मालिक रंगराजन गिरफ्तारN. Raghuraman’s column – Never compromise principles for fame and profit in business | एन. रघुरामन का कॉलम: व्यवसाय में प्रसिद्धि और लाभ के लिए सिद्धांतों से समझौता कभी ना करें‘गाजा शांति योजना के पहले चरण और बंधकों की रिहाई पर इजरायल-हमास हुए सहमत’, बोले डोनाल्ड ट्रंप – Israel Hamas agree first phase Gaza peace plan hostage release Trump ntcबिहार के बाद अब इस राज्य में हो सकता है SIR, चुनाव आयोग की टीम करेगी दौराएक क्लिक में पढ़ें 09 अक्टूबर, गुरुवार की अहम खबरेंकांग्रेस सरकार ने कब्रिस्तान के लिए दी सेना की जमीन? जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले गरमाया मामलाकानपुर ब्लास्ट: पुलिस कमिश्नर बोले- अवैध पटाखों की स्टॉकिंग से हुआ धमाका, हिरासत में 6 लोग – Kanpur blast illegal crackers caused many detained action against protection ntc
देश

Flood Videos – Varanasi Floods: मकान-दुकान हों या तंग गलियां और चौड़े घाट… बाढ़ की चपेट में वाराणसी, देखें Videos – UP floods houses shops streets and wide ghats in the grip of floods in Varanasi mausam ahlbs

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका प्रयागराज है. इसके बाद वाराणसी में भी हालात बद्तर होते जा रहे हैं. बाढ़ के पानी ने वाराणसी की तंग गलियों से लेकर चौड़े घाटों तक को अपनी चपेट में ले लिया है. वाराणसी में गंगा और वरुणा के बढ़े जलस्तर से बाढ़ के हालात पैदा हो चुके हैं.

वाराणसी का प्रसिद्ध अस्सी घाट बाढ़ की चपेट में आ चुका है. जिन गलियों में लोग पैदल नहीं चल पाते थे, वहां नाव चल रही है. पुलिस की फ्लड यूनिट लगातार लोगों को बाढ़ वाले इलाकों से निकाल रही है. ऐसे में अस्सी घाट के किनारे बने वह होटल भी सूने हो चुके हैं जहां कभी पर्यटकों की भीड़ रहती थी, वहां होटल या तो खाली है या फिर पर्यटक होटल की बालकनी से बनारस के बाढ़ का रंग देख रहे हैं. वाराणसी का शहरी इलाका चपेट में है तो ग्रामीण इलाकों के हाल का अंदाजा भी लगाया ही जा सकता है.

People wade through an area inundated with water of the swollen Ganga river, in Varanasi (PTI Photo)

गांव में पानी सड़कों पर आ चुका है. घर के अंदर घुसने के लिए पानी हिलोरे मार रहा है, गांव वाले भी परेशान हो गए हैं कि पानी बढ़ा तो कहां जाएंगे. कई गांव वाले  ठेले पर समान और अपने बच्चों को लेकर निकल रहे हैं तो कोई सामान निकाल कर किसी दूसरी सुरक्षित जगह जाने की तैयारी में है. वाराणसी के लंका इलाके के मलहिया गांव में कुछ ऐसे ही हालात हैं. गांव में धीरे-धीरे पानी बढ़ रहा है. सड़कों पर बढ़ता पानी का जलस्तर और तेज बहाव से घरों में घुस रहा है. 

वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा तो सबसे पहले जो असर दिखा. वो था उनपर जो बाबा विश्वनाथ की नगरी गंगा किनारे ऐतिहासिक अस्सी घाट पर अंतिम क्रिया के लिए ले जाते हैं. मोक्ष की उम्मीद रखते हैं लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ा तो अस्सी घाट के साथ-साथ दर्शश्मिश घाट, मणिकर्णिका घाट भी डूब गए और इसका सीधा असर देखने को मिला लाश गलियों में जलाई जाने लगी.

Mortal remains of a person being carried for cremation through an inundated area in Varanasi (PTI Photo)

लोगों का कहना है कि बाढ़ के पानी से यह मुसीबत तो हर साल आती है लेकिन इस बार सब कुछ अस्त व्यस्त हो गया है. जो पर्यटक जीवन-मृत्यु को एक साथ देखने के लिए हरिश्चंद्र घाट, मणिकर्णिका घाट आते थे उनको लाने के लिए नाव चलती थी, वह भी अब नहीं चल पा रही. बहाव इतना तेज है कि नाव ही बह जाती है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL