देश
सुप्रीम कोर्ट में EVM वोटों की री-काउंटिंग से बदला चुनाव नतीजा, जानें पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट में EVM वोटों की री-काउंटिंग से बदला चुनाव नतीजा, जानें पूरा मामला
हरियाणा के पानीपत में सरपंच चुनाव में दोबारा वोटों की गिनती में नतीजे बदल गए. बुआना लाखू गांव में 2 नवंबर 2022 को हुए चुनाव में हारा हुआ उम्मीदवार मोहित मलिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई मतगणना के बाद 51 वोटों से जीत गया. पहले कुलदीप को विजयी घोषित किया गया था, लेकिन बूथ नंबर 69 पर गलती से परिणाम बदल गया था. इस नतीजे के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा.