Monday 25/ 08/ 2025 

130वें संविधान संशोधन बिल पर अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर भी बोले‘राज कुंद्रा की किडनी ने लें प्रेमानंद जी, क्योंकि…’, कृष्ण जन्मभूमि मंदिर-मस्जिद केस के याचिकाकर्ता ने की ये अपील – Premanand ji and Raj Kundra kidney issue Falahari Baba appeal lclamग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मॉन्टेसरी स्कूल के लिए रवाना, बृजेश पाठक बोले- 'बेसब्री से इंतजार कर रहे थे'निक्की हत्याकांड: पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, आरोपी पति के बाद सास भी गिरफ्तारVIDEO: शख्स ने राहुल गांधी को KISS करने की कोशिश की, सुरक्षाकर्मी ने जड़ दिया थप्पड़N. Raghuraman’s column – In the future, everyone’s phone will have ‘home-made’ apps | एन. रघुरामन का कॉलम: भविष्य में हर किसी के फोन में ‘होम-मेड’ एप्स होंगेलंदन में भारतीय रेस्टोरेंट में आगजनी… 5 लोग झुलसे, CCTV की मदद से दो संदिग्ध गिरफ्तार – Arson in Indian restaurant in London five people Injured two suspects arrested ntcबड़ी खबर! CM को ले जा रही फ्लाइट डायवर्ट, अटकी सांसें; जानें क्या थी वजहबांग्लादेश का PAK के साथ बढ़ रहा याराना… वीजा-फ्री ट्रैवल, डिप्लोमैट्स को ट्रेनिंग समेत किए 6 समझौते, दोनों देश बनाएंगे ये कॉरिडोर – Pakistan and Bangladesh Sign Six MoUs Visa Free Travel to launch knowledge corridor ntcविट्ठलभाई पटेल के अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे, अमित शाह ने विशेष डाक टिकट किया जारी
देश

यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर रूस में भीषण ड्रोन हमले, न्यूक्लियर प्लांट और फ्यूल टर्मिनल को बड़ा नुकसान – ukraine drone attack russia nuclear plant fuel Terminal damage ntc

रूस-यूक्रेन जंग रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भले ही कितनी कोशिश कर रहे हों, लेकिन ये जंग थमती नहीं दिख रही है. यूक्रेन ने रविवार को रूस पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए. इससे रूस के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से एक कुर्स्क न्यूक्लियर प्लांट के रिएक्टर की क्षमता में भारी गिरावट आई और प्रमुख उस्त-लुगा फ्यूल एक्सपोर्ट टर्मिनल में भीषण आग लग गई.

रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार 24 अगस्त को 12 से अधिक रूसी क्षेत्रों में यूक्रेन के 95 ड्रोनों को मार गिराया गया. यह हमला उस दिन हुआ जब यूक्रेन 1991 में सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा की वर्षगांठ मना रहा था. यूक्रेन की सीमा से करीब 60 किमी दूर कुर्स्क परमाणु संयंत्र प्रशासन की ओर से कहा गया कि हवाई सुरक्षा ने एक ड्रोन को तबाह कर दिया. लेकिन उसके विस्फोट से सहायक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ और रिएक्टर नंबर-3 की परिचालन क्षमता 50% तक घट गई.

संयंत्र प्रशासन ने बताया कि विकिरण स्तर सामान्य है और ड्रोन हमले से लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ. दो रिएक्टर फिलहाल बिजली उत्पादन नहीं कर रहे, जबकि एक की मरम्मत जारी है. वहीं, फिनलैंड की खाड़ी से लगभग एक हजार किलोमीटर उत्तर में रूस के उत्तरी लेनिनग्राद क्षेत्र स्थित उस्त-लुगा बंदरगाह के ऊपर कम से कम 10 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए. इनके मलबे से नोवाटेक संचालित ईंधन निर्यात और प्रसंस्करण टर्मिनल में आग लग गई, जिसकी पुष्टि क्षेत्रीय गवर्नर ने की.

वहीं, रूसी टेलीग्राम चैनलों पर शेयर अपुष्ट वीडियो में एक ड्रोन को सीधे ईंधन टर्मिनल की ओर जाते और उसके बाद आग का विशाल गोला आसमान में उठते और काले धुएं का गुबार फैलते हुए दिखाया गया है. लेनिनग्राद क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर ड्रोज़्डेंको ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाएं काम कर रही हैं. उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

2013 में शुरू हुआ उस्त-लुगा परिसर गैस कंडेनसेट को हल्के और भारी नेफ्था, जेट ईंधन, फ्यूल ऑयल और गैसोइल में प्रोसेस करता है. ये प्लांट, कंपनी को तेल उत्पादों और गैस कंडेनसेट को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करने की सुविधा देता है. नोवाटेक मुख्य रूप से चीन, सिंगापुर, ताइवान और मलेशिया जैसे एशियाई देशों के लिए नेफ्था और इस्तांबुल को सप्लाई के लिए जेट ईंधन का उत्पादन करता है.

रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण रोसावियात्सिया के अनुसार लेनिनग्राद क्षेत्र के पुलकोवो एयरपोर्ट सहित कई हवाई अड्डों पर रातभर उड़ानें घंटों तक रोक दी गईं. समारा क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन ने दक्षिणी शहर सिज़रान के एक औद्योगिक केंद्र पर हमला किया, जिसमें एक बच्चा घायल हुआ. इस महीने की शुरुआत में यूक्रेनी सेना ने सिज़रान तेल रिफाइनरी पर हमला करने का दावा किया था. सूत्रों के अनुसार इसके बाद रोसनेफ्ट की रिफाइनरी को उत्पादन और कच्चे तेल का सेवन रोकना पड़ा.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL