Tuesday 26/ 08/ 2025 

Minhaj Merchant’s column – Indian-Americans living in the US should show their strength | मिन्हाज मर्चेंट का कॉलम: यूएस में बसे भारतवंशियों को अपनी ताकत दिखानी चाहिएगुरुद्वारे में महिला ने उतारे कपड़ेइंडियन नेवी को आज मिलेंगे INS हिमगिरी और INS उदयगिरी, जानें भारत की नई वॉरशिप्स की खासियतColumn by Pandit Vijayshankar Mehta- Ganeshji should be made from clay under any circumstances | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: हर हाल में गणेश जी का निर्माण मिट्टी से किया जाएUS ने जारी की भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ की अधिसूचना, 27 अगस्त की मध्यरात्रि से होगा लागू – US issues notification of 25 percent additional tariff on India to be implemented from midnight of 27 August ntcED ने पकड़ा MBBS एडमिशन में घोटाला, छात्रों ने फर्जी NRI दस्तावेजों का इस्तेमाल किया, पढ़ें पूरा मामलाठीक नहीं है डोनाल्ड ट्रंप की तबीयत? हाथ पर फिर दिखा ब्लैक-ब्लू स्पॉट, बार-बार छिपाते रहे – Donald Trump once again seen with bruised right hand amid health concerns ntcएयर इंडिया के विमान में महिला की नाक से अचानक बहने लगा खून, फिर जो हुआ उसकी हो रही तारीफ‘एक भी मतदाता का शपथ पत्र…’, सपा की शिकायतों के दावे पर चुनाव आयोग का जवाब – election commission voter list irregularities complaint samajwadi party affidavit ntcpbt'मध्य प्रदेश जैसी गलती न दोहराएं', कांग्रेस ने अपने नेताओं को क्यों दी ऐसी हिदायत?
देश

US ने जारी की भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ की अधिसूचना, 27 अगस्त की मध्यरात्रि से होगा लागू – US issues notification of 25 percent additional tariff on India to be implemented from midnight of 27 August ntc

अमेरिका ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है. यह नया टैरिफ 27 अगस्त, 2025 को सुबह 12:01 बजे (EST) से प्रभावी होगा. यानी अब से 30 घंटे से भी कम समय में यह लागू हो जाएगा. अमेरिका का कहना है कि उसने यह कदम भारत के रूस से तेल खरीदने के जवाब में उठाया है.

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि रूस से तेल खरीदकर भारत अपरोक्ष रूप से यूक्रेन युद्ध के लिए मास्को की फंडिंग कर रहा है. यह अतिरिक्त 25% टैरिफ 1 अगस्त, 2025 से लागू 25% रेसिप्रोकल टैरिफ के अतिरिक्त होगा, जिससे भारत से आयातित कई वस्तुओं पर कुल टैरिफ 50% तक पहुंच जाएगा. यह दर ब्राजील के बराबर और अन्य एशिया-प्रशांत देशों की तुलना में कहीं अधिक है.

हालांकि, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर्स, और ऊर्जा संसाधनों जैसे कुछ क्षेत्रों को इस टैरिफ से छूट दी गई है. भारत के 87 बिलियन डॉलर के अमेरिकी निर्यात, जो देश के जीडीपी का 2.5% है, पर इस टैरिफ का गहरा प्रभाव पड़ सकता है. विशेष रूप से कपड़ा, रत्न और आभूषण, चमड़ा, समुद्री उत्पाद, रसायन, और ऑटो पार्ट्स जैसे क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित होंगे. 

यह भी पढ़ें: क्या अमेरिका को भारत के करीब लाएंगे सर्जियो गोर या दिल्ली को देंगे डोनाल्ड ट्रंप जैसा झटका?

US Tariff Order

अमेरिकी टैरिफ पर भारत की प्रतिक्रिया

भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को अनुचित और अन्यायपूर्ण करार दिया है. मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं और राष्ट्रीय हितों के आधार पर रूस से तेल आयात कर रहा है, जिसे अमेरिका ने पहले ग्लोबल एनर्जी मार्केट की स्थिरता के लिए प्रोत्साहित किया था. भारत सरकार अमेरिका पर तत्काल जवाबी टैरिफ लगाने के बजाय कूटनीतिक बातचीत और निर्यातकों के लिए प्रोत्साहन जैसे उपायों पर विचार कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ से पहले अपना रुख कड़ा रखा और कहा कि उनकी सरकार वाशिंगटन के आर्थिक दबाव की परवाह किए बिना कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘चाहे कितना भी दबाव आए, हम उसे झेलने के लिए अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे. आज आत्मनिर्भर भारत अभियान को गुजरात से बहुत ऊर्जा मिल रही है और इसके पीछे दो दशकों की कड़ी मेहनत है.’

यह भी पढ़ें: ‘US खुद रूसी तेल खरीदने की देता है अनुमति, फिर ये पाखंड…’ तेल रिफाइनरों ने खोल दी अमेरिका की पोल!

भारत दबावों के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा रहेगा

उन्होंने राष्ट्र को आश्वस्त किया कि भारत ऐसे दबावों के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा रहेगा और अपने नागरिकों के हितों को प्राथमिकता देगा. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हम सभी विश्व में आर्थिक स्वार्थ पर आधारित नीतियों को देख रहे हैं. गांधी की धरती से, मैं देशवासियों से वादा करता हूं, मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है. मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, पशुपालकों या किसानों को कभी कोई नुकसान नहीं होने देगी. भारत के किसानों, मछुआरों और पशुपालकों से जुड़ी किसी भी हानिकारक नीति के खिलाफ मोदी दीवार बनकर खड़ा है. हम अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों के खिलाफ किसी भी तरह का समझौता कभी स्वीकार नहीं करेंगे.’ 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL