Sunday 31/ 08/ 2025 

Aap Ki Adalat: 'राहुल गांधी को डूब मरना चाहिए', सीएम मोहन यादव कांग्रेस नेता पर खूब बरसेएक क्लिक में पढ़ें 31 अगस्त, रविवार की अहम खबरेंआप की अदालत: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस की तुलना शिशुपाल से की, बिहार के मतदाताओं से EVM के बटन को सुदर्शन चक्र के रूप में इस्तेमाल करने को कहाचीन में PM मोदी का भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत, देखेंPM मोदी को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फोन किया, यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम पर हुई बातLove Story का खौफनाक अंत! बांदा में पहले युवक ने, फिर 11वीं की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान – man girl student committed suicide in love lclcn'भारत जल्द बनाएगा स्वदेशी जेट इंजन, तैयारियां लगभग पूरी', राजनाथ सिंह ने किया ये बड़ा ऐलानइलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, UP के चार मेडिकल कॉलेजों में स्पेशल आरक्षण वाली व्यवस्था पर लगाई रोक – allahabad hc cancel up four medical college reservation tstsdमहुआ मोइत्रा ने अमित शाह पर की विवादित टिप्पणी, सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्या ने की निंदाप्लास्टिक, कचरा और ऑटो रिक्शा… विदेशी व्लॉगर ने दिखाई पाकिस्तान के पॉश बीच की तस्वीर – pakistan beach viral video foreign vlogger story tstsd
देश

‘ललित मोदी को शर्म आनी चाहिए…’, श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी का फूटा गुस्सा, माइकल क्लार्क को भी जमकर सुनाया – sreesanth wife bhuvneshwari slams lalit modi michael clarke slapgate tspoa

साल 2008 का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विवाद से भरपूर रहा था. उस शुरुआती सीजन में दसवें मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ था, जिसने फैन्स को सन्न कर दिया था. तब हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हुए मुकाबले के बाद जब खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे, तभी ये घटना हुई थी.

अब आईपीएल 2008 का ‘थप्पड़कांड’ एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुका है. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट (Beyond23) में उस घटना का अनसीन वीडियो जारी किया. यह वीडियो स्टेडियम के सिक्योरिटीज कैमरों में कैद किया गया था.

जब वो घटना हुई थी, तो ब्राडकास्टर्स ने फुटेज नहीं दिखाया था और विज्ञापन ब्रेक चलाया गया था. ब्रेक के बाद जब दोबारा कवरेज शुरू हुआ था, तो एस. श्रीसंत रोते हुए दिखाई दिए थे. अब ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में अनदेखा वीडियो शेयर करके उस मामले को फिर से हवा दी है. इस वीडियो में हरभजन अपने हाथ के पिछले हिस्से से श्रीसंत को थप्पड़ मार रहे हैं.

श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने क्या लिखा?
वीडियो सामने आने के बाद एस. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत का गुस्सा फूट पड़ा है. भुवनेश्वरी ने कहा कि पब्लिसिटी के लिए उन्होंने ये वीडियो जारी किया है. भुवनेश्वरी का मानना है कि श्रीसंत और हरभजन सिंह उस वाकये को पीछे छोड़ चुके हैं, दोनों अब पिता हैं और उनके बच्चे स्कूल जाते हैं.

भुवनेश्वरी श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए. आप लोग इंसान नहीं हैं कि सस्ती लोकप्रियता और व्यूज के लिए 2008 की घटना को दोबारा घसीट रहे हैं. श्रीसंत और हरभजन दोनों पहले ही बहुत आगे बढ़ चुके हैं. वे अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं. फिर भी आप उन्हें दोबारा पुराने जख्मों में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं. बेहद घिनौना, निर्दयी और अमानवीय काम है.’

(छवि सौजन्य: इंस्टाग्राम स्टोरी/@bhuvneshwari.sreesanth)

हरभजन सिंह कई बार उस घटना के लिए माफी मांग चुके हैं. हरभजन कहते हैं कि अगर उन्हें जिंदगी में कुछ बदलने का मौका मिले, तो वो उस गलती को सुधारेंगे..श्रीसंत भी कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने इस घटना को पीछे छोड़ दिया है. हरभज और श्रीसंत ने उस घटना के बाद भारत के लिए साथ में क्रिकेट खेला. दोनों कमेंट्री बॉक्स में भी साथ-साथ नजर आ चुके हैं. एक पुराना विवाद जिसे खिलाड़ी भूल चुके थे, उसे दोबारा उजागर करने से नया बवाल खड़ा हो गया है…

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88