Tuesday 07/ 10/ 2025 

Rishabh Pant की मैदान पर वापसी तय, इस टूर्नामेंट में…सबरीमाला मंदिर से सोने की चोरी? केरल में गरमाई सियासत, विपक्षी गठबंधन ने मंत्री से मांगा इस्तीफा, जानें पूरा मामलाN. Raghuraman’s column – Positive brand perception can withstand any market volatility | एन. रघुरामन का कॉलम: ब्रांड की सकारात्मक धारणा बाजार की किसी भी उठापटक को झेल सकती हैसंघ के 100 साल: वंदेमातरम की धरती पर डॉ हेडगेवार का सीक्रेट कोड नेम था ‘कोकेन’ – rss 100 years doctor hedgewar bengal revolutionary life codename cocaine ntcpsm'400000 महिलाओं का सामूहिक बलात्कार, अपनों पर बम गिराता है पाकिस्तान,' UN में भारत ने दुश्मन देश को लगाई लताड़Neerja Chowdhary’s column – No party can ignore the women’s vote bank | नीरजा चौधरी का कॉलम: कोई पार्टी महिला वोट बैंक की उपेक्षा नहीं कर सकती’25 से 30 नरेंद्र और नीतीश’ vs ‘छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह’! बिहार में शुरू हो गई नारों की फाइट – slogans fight bihar elections 2025 nda nitish kumar mahagathbandhan lalu yadav ntcpbtओडिशा में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद मातम और तनाव का माहौलLt. Gen. Syed Ata Hasnain’s column: Gaza needs long-term solutions | लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन का कॉलम: गाजा के लिए दीर्घकालीन समाधानों की दरकार हैबैंडमेट का सनसनीखेज दावा, जुबीन गर्ग की मौत का राज गहराया; देखें वारदात
देश

पश्चिम अफ्रीका के तट पर बड़ा हादसा… प्रवासी नाव डूबने से कम से कम 70 लोगों की मौत – west africa migrant boat capsize 70 dead ntc

पश्चिम अफ्रीका के तट पर बुधवार को एक प्रवासी नाव डूबने से भीषण हादसा हुआ. गाम्बिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात पुष्टि की कि इस दुर्घटना में अब तक कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा पिछले कुछ वर्षों में यूरोप जाने वाले प्रवासियों के लिए सबसे घातक हादसों में से एक माना जा रहा है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मंत्रालय का कहना है कि यह नाव गाम्बिया से रवाना हुई थी और इसमें ज्यादातर गाम्बिया व सेनेगल के नागरिक सवार थे. बुधवार तड़के यह नाव मॉरिटानिया के तट के पास डूब गई. अधिकारियों का कहना है कि नाव पर करीब 150 लोग सवार थे, जिनमें से केवल 16 लोगों को ही जीवित बचाया जा सका.

मॉरिटानियाई प्रशासन ने बुधवार और गुरुवार को 70 शव बरामद किए, जबकि चश्मदीदों का दावा है कि मृतकों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है.

दरअसल, प्रवासन के इस मार्ग को दुनिया का सबसे खतरनाक रास्ता माना जाता है. यह अटलांटिक रूट पश्चिम अफ्रीका से स्पेन के कैनरी द्वीपों तक जाता है, और हजारों लोग इसी रास्ते से यूरोप पहुंचने की कोशिश करते हैं.

यूरोपीय संघ के आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ पिछले साल ही 46,000 से अधिक अवैध प्रवासी कैनरी द्वीप पहुंचे, जो अब तक का रिकॉर्ड है. वहीं, अधिकार समूह Caminando Fronteras के अनुसार, इसी दौरान 10,000 से अधिक प्रवासी जान गंवा बैठे, जो 2023 की तुलना में 58 प्रतिशत ज्यादा है.

गाम्बिया के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह की खतरनाक यात्रा पर न निकलें. मंत्रालय ने कहा, “हम अपने सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि ऐसी जोखिम भरी यात्राओं से बचें, जो लगातार कई लोगों की जान ले रही हैं.”

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL