Tuesday 09/ 09/ 2025 

‘तुम नेता तो क्या, इंसान भी नहीं बन पाए… तुम आतंकवादी हो’, काठमांडू के मेयर ने पीएम ओली पर बोला हमला – kathmandu mayor calls pm oli terrorist social media ban protest ntcउपराष्ट्रपति चुनाव: BJD और BRS का कोई भी सांसद नहीं करेगा किसी को वोट, पार्टी ने बताई वजह, जानिए किसे होगा फायदा?बवाल शुरू होने से लेकर बैन हटने तक… नेपाल में कल क्या-क्या हुआ, Gen-Z प्रदर्शन की पूरी टाइमलाइन – nepal GenZ protest timeline social media ban lift ntcउपराष्ट्रपति चुनाव: NDA के राधाकृष्णन, INDI के सुदर्शन रेड्डी में क्या है समानता? जानकर होंगे हैरानरूस ने बनाई कैंसर की 100% सफल वैक्सीन! क्या खत्म होगी जानलेवा बीमारी?भारत के इस राज्य में लगे भूकंप के झटके, मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा केंद्र, जानिए तीव्रताApradh Ka Jahan: सोनम-राज समेत 8 पर आरोप तय, राजा के परिवार ने कहा- फांसी दो'सबसे अच्छा काम किया है', नितिन गडकरी की तारीफ करते नजर आए अखिलेश के करीबी सपा नेताPitru Paksha 2025: द्वितीया तिथि का श्राद्ध कल, जानें- इसका महत्व, नियम और तर्पण विधि – pitru paksha 2025 date second day of shradh dwitiya tithi shradh vidhi and niyam tviszउपराष्ट्रपति चुनाव: राधाकृष्णन Vs सुदर्शन, कल किसे मिलेगी जीत? कहां और कैसे होगी वोटिंग, जानें सबकुछ
देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलम से: भूपेन दा…भारत के रत्न! – pm narendra modi article on bhupen hazarika tribute assam culture music ntc

भारतीय संस्कृति और संगीत से लगाव रखने वालों के लिए आज 8 सितंबर का दिन बहुत खास है. और विशेषकर इस दिन के साथ असम के मेरे भाइयों और बहनों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. आज भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म जयंती है. वे भारत की सबसे असाधारण और सबसे भावुक आवाज़ों में से एक थे. ये बहुत सुखद है कि इस वर्ष उनके जन्म शताब्दी वर्ष का आरंभ हो रहा है. यह भारतीय कला जगत और जन-चेतना की दिशा में उनके महान योगदानों को फिर से याद करने का समय है. 

भूपेन दा ने हमें संगीत से कहीं अधिक दिया. उनके संगीत में ऐसी भावनाएं थीं जो धुन से भी आगे जाती थीं. वे केवल एक गायक नहीं थे, वे लोगों की धड़कन थे. कई पीढ़ियां उनके गीत सुनते हुए बड़ी हुईं. उनके गीतों में हमेशा करुणा, सामाजिक न्याय, एकता और गहरी आत्मीयता की गूंज है. 

भूपेन दा के रूप में असम से एक ऐसी आवाज़ निकली जो किसी कालजयी नदी की तरह बहती रही. भूपेन दा सशरीर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज आज भी हमारे बीच है. वो आवाज आज भी सीमाओं और संस्कृतियों से परे है. उसमें मानवता का स्पर्श है. 

भूपेन दा ने दुनिया का भ्रमण किया, समाज के हर वर्ग के लोगों से मिले, लेकिन वे असम में अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहे. असम की समृद्ध मौखिक परंपराएं, लोकधुनें और सामुदायिक कहानी कहने के तरीकों ने उनके बचपन को गढ़ा. यही अनुभव उनकी कलात्मक भाषा की नींव बने.  वे असम की आदिवासी पहचान और लोगों के सरोकार को हर समय साथ लेकर चले. 

बहुत छोटी उम्र से उनकी प्रतिभा लोगों को नजर आने लगी. केवल पांच वर्ष की उम्र में उन्होंने सार्वजनिक मंच पर गाया. वहां लक्ष्मीनाथ बेझबरुआ जैसे असमिया साहित्य के अग्रदूत ने उनके कौशल को पहचाना. किशोरावस्था तक पहुंचते-पहुंचते उन्होंने अपना पहला गीत रिकॉर्ड कर लिया. 

लेकिन संगीत उनके व्यक्तित्व का सिर्फ एक पहलू था. भूपेन दा भीतर से एक बौद्धिक व्यक्तित्व थे. जिज्ञासु, साफ बोलने वाले, दुनिया को समझने की अटूट चाह रखने वाले. ज्योति प्रसाद अग्रवाला और विष्णु प्रसाद रभा जैसे सांस्कृतिक दिग्गजों ने उनके मन पर गहरा प्रभाव डाला, और उनकी जिज्ञासु प्रवृत्ति को और बढ़ावा दिया.

सीखने की यही लगन उन्हें कॉटन कॉलेज, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय तक ले गई. वो बीएचयू में राजनीति शास्त्र के छात्र थे, लेकिन उनका अधिकतर समय संगीत साधना में बीतता था. बनारस ने उन्हें पूरी तरह संगीत की तरफ मोड़ दिया. काशी का सांसद होने के नाते मैं उनकी जीवन यात्रा से एक जुड़ाव महसूस करता हूं, और मुझे बहुत गर्व होता है. 

काशी से आगे बढ़ी जीवन यात्रा में फिर उन्होंने अमेरिका में कुछ समय बिताया. वहां उन्होंने अपने समय के नामचीन विद्वानों, विचारकों और संगीतकारों से संवाद किया. वे पॉल रोबसन से मिले, जो दिग्गज कलाकार और सिविल राइट्स नेता थे. रोबसन का गीत “OI’ Man River” उनके कालजयी गीत ‘बिश्टीरनो परोरे’ की प्रेरणा बना. अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला एलेनोर रूजवेल्ट ने भारतीय लोकसंगीत प्रस्तुतियों के लिए उन्हें गोल्ड मेडल भी दिया. 

भूपेन हजारिका, संगीत के साथ ही मां भारती के भी सच्चे उपासक थे. भूपेन दा के पास अमेरिका में रहने का विकल्प था, लेकिन वे भारत लौट आए और संगीत साधना में डूब गए. रेडियो से लेकर रंगमंच तक, फिल्मों से लेकर एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्री तक, हर माध्यम में वे पारंगत थे. जहां भी गए, नई प्रतिभाओं को समर्थन दिया. 

भूपेन दा की रचनाएं काव्यात्मक सौंदर्य से भरी रहीं, और साथ-साथ उन्होंने सामाजिक संदेश भी दिए. गरीबों को न्याय, ग्रामीण विकास, आम नागरिक की ताकत, ऐसे अनेक विषय उन्होंने उठाए. उनके गीतों ने नाविकों, चाय बागान के मजदूरों, महिलाओं, किसानों की आकांक्षाओं को आवाज़ दी. उनकी रचनाएं लोगों को पुरानी स्मृतियों में ले जाती थीं, साथ ही, उन्होंने आधुनिकता को देखने का एक सशक्त नजरिया भी दिया. बहुत से लोग, खासकर सामाजिक रूप से वंचित तबकों के लोग, उनके संगीत से शक्ति और आशा पाते रहे… और आज भी पा रहे हैं.

भूपेन दा की जीवन यात्रा में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का स्पष्ट प्रभाव दिखता है. उनकी रचनाओं ने भाषा और क्षेत्र की सीमाएं तोड़कर एकजुट किया. उन्होंने असमिया, बांग्ला और हिन्दी फिल्मों के लिए संगीत रचा. उनकी आवाज में जो पीड़ा थी, वो बरबस हम सभी का ध्यान खींच लेती थी. ‘दिल हूम हूम करे’ में जो पीड़ा बहती है, वो सीधे दिल की गहराइयों को छू लेती है. और जब वे पूछते हैं, ‘गंगा बहती है क्यूं’, तो ऐसा लगता है मानो हर आत्मा को झकझोर कर जवाब मांग रहे हों. 

उन्होंने पूरे भारत के सामने असम को सुनाया, दिखाया, महसूस कराया. यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि आधुनिक असम की सांस्कृतिक पहचान को गढ़ने में उनका बड़ा योगदान रहा. असम के भीतर और दुनिया भर के असमिया प्रवासियों, दोनों के लिए वो असम की आवाज बने.

भूपेन दा राजनीतिक व्यक्ति नहीं थे, फिर भी जनसेवा की दुनिया से जुड़े रहे. 1967 में वे असम के नौबोइचा से निर्दलीय विधायक चुने गए. यह दिखाता है कि लोगों को उन पर कितना गहरा विश्वास था. उन्होंने राजनीति को अपना करियर नहीं बनाया, लेकिन हमेशा लोगों की सेवा में जुटे रहे. 

भारत की जनता और भारत सरकार ने उनके योगदान का सम्मान किया. उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्मविभूषण, दादासाहेब फाल्के अवार्ड समेत कई सम्मान मिले. 2019 में हमारे कार्यकाल के दौरान उन्हें भारत रत्न मिला. यह मेरे लिए और एनडीए सरकार के लिए भी सम्मान की बात थी. दुनियाभर में खासकर असम और उत्तर-पूर्व के लोगों ने इस अवसर पर खुशी जताई. यह उन सिद्धांतों का सम्मान था, जिन्हें भूपेन दा दिल से मानते थे. वो कहते थे कि सच्चाई से निकला संगीत किसी एक दायरे में सिमट कर नहीं रहता. एक गीत लोगों के सपनों को पंख लगा सकता है, और दुनिया भर के दिलों को छू सकता है. 

मुझे 2011 का वह समय याद है जब भूपेन दा का निधन हुआ. मैंने टीवी पर देखा, उनके अंतिम संस्कार में लाखों लोग पहुंचे. हर आंख नम थी. जीवन की तरह मृत्यु में भी उन्होंने लोगों को साथ ला दिया. इसलिए उन्हें जलुकबाड़ी की पहाड़ी पर ब्रह्मपुत्र की ओर देखते हुए अंतिम विदाई दी गई, वही नदी जो उनके संगीत, उनके प्रतीकों और उनकी स्मृतियों की जीवनरेखा रही है. अब ये देखना बहुत सुखद है कि असम सरकार भूपेन हजारिका कल्चरल ट्रस्ट के कार्यों को बढ़ावा दे रही है. यह ट्रस्ट युवा पीढ़ी को भूपेन दा की जीवन यात्रा से जोड़ने में जुटा है. 

भूपेन दा की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने के लिए देश के सबसे बड़े पुल को भूपेन हजारिका सेतु नाम दिया गया. 2017 में जब मुझे इस सेतु के उद्घाटन का अवसर मिला, तो मैंने महसूस किया कि असम और अरुणाचल… इन दो राज्यों को जोड़ने वाले, उनके बीच की दूरी कम करने वाले इस सेतु के लिए भूपेन दा का नाम सबसे उपयुक्त है. 

भूपेन हजारिका का जीवन हमें करुणा की शक्ति का एहसास कराता है. लोगों को सुनने और अपनी मिट्टी से जुड़े रहने की सीख देता है. उनके गीत आज भी बच्चों और बुजुर्गों, दोनों की ज़ुबान पर हैं. उनका संगीत हमें माननीय और साहसी बनना सिखाता है. वह हमें अपनी नदियों, अपने मजदूरों, अपने चाय बागान के कामगारों, अपनी नारी शक्ति और अपनी युवा शक्ति को याद रखने को कहता है. वह हमें विविधता में एकता पर भरोसा करने के लिए प्रेरित करता है. 

भारत भूपेन हजारिका जैसे रत्न से धन्य है. जब हम उनके शताब्दी वर्ष का आरंभ कर रहे हैं, तो आइए यह संकल्प लें कि उनके संदेश को दूर- दूर तक पहुंचाएंगे. यह संकल्प हमें संगीत, कला और संस्कृति के लिए और काम करने की प्रेरणा दे, नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करे, भारत में सृजनात्मकता और कलात्मक उत्कृष्टता को बढ़ावा दे. मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88