Wednesday 10/ 09/ 2025 

सीजफायर वार्ता को मुश्किल में डाल सकती है कतर में इजरायल की बमबारी, अमेरिका बोला- हमने पहले ही आगाह कर दिया था! – Israel attack hamas Qatar white house says already warned ntcभारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, 2 बार के हैं सांसद और राज्यपाल, जानिए उनका पूरा राजनीतिक करियरसंसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति-पीएम आवास… Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने नेपाल में सब फूंक डाला, जानें कितना पहुंचाया नुकसान – nepal GenZ protesters attack Parliament Supreme Court President PM residence ntc15 में से 3 बार मुस्लिम जीते, अब तक कौन-कौन रहे भारत के उपराष्ट्रपति, किनके पास सबसे ज्यादा समय रहा यह पद?एक क्लिक में पढ़ें 10 सितंबर, बुधवार की अहम खबरेंNDA के राधाकृष्णन होंगे 15वें उपराष्ट्रपति, INDI के सुदर्शन रेड्डी को कैसे मिली हार? 10 प्वाइंट्स में जानेंकचरे से बदली किस्मत, अब करोड़ों कमा रहा ये शख्सजगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को दी बधाई, पद छोड़ने के बाद पहली बार आया बयान, जानिए क्या कहा?जाली बैंक गारंटी और 183 करोड़ की धोखाधड़ी… इंदौर में MPJNL के MD को CBI ने किया गिरफ्तार – 183 crore fraud case cbi arrested mpjnl managing director opnm2उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग, इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका, NDA को मिले उम्मीद से ज्यादा वोट
देश

Pitru Paksha 2025: द्वितीया तिथि का श्राद्ध कल, जानें- इसका महत्व, नियम और तर्पण विधि – pitru paksha 2025 date second day of shradh dwitiya tithi shradh vidhi and niyam tvisz

Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष के 15 दिन हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. यह काल विशेष रूप से पूर्वजों की आत्मा की शांति और उनके आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए होता है. पितृपक्ष के दौरान लोग अपने पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस अवधि में किए गए अनुष्ठान से पूर्वजों की आत्मा शांति मिलती है. इस वर्ष पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर 2025 से हो चुकी है और यह लगभग 15 दिनों तक चलेगा. पितृपक्ष का समापन 21 सितंबर 2025 को अमावस्या के साथ होगा, जिसे सर्वपितृ अमावस्या भी कहा जाता है. पितृपक्ष में मंगलवार, 9 सितंबर यानी कल द्वितीया तिथि का श्राद्ध होगा. 

द्वितीया तिथि का महत्व

पितृपक्ष की द्वितीया तिथि श्राद्ध के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस तिथि को उन पूर्वजों के श्राद्ध के लिए समर्पित किया जाता है, जिनकी मृत्यु किसी भी महीने के कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को हुई हो. 

द्वितीया तिथि का श्राद्ध कैसे करें?

द्वितीया तिथि पर आटे, चावल या जौ से बनाए गए गोल पिंड पितरों को अर्पित करने की परंपरा है. इस दिन जल में तिल मिलाकर पितरों को अर्पित किया जाता है. पितरों का तर्पण करते वक्त हाथ में कुश रखा जाता है. कुश एक प्रकार की घास होती है, जिसकी रिंग बनाकर अंगुली में धारण किया जाता है.  श्राद्ध के बाद गरीब ब्राह्मणों को भोजन कराना और दक्षिणा देने की भी परंपरा है. अंत में पूर्वजों की आत्मा की शांति और हमारे जीवन में सुख-शांति के लिए ध्यान और प्रार्थना की जाती है.

श्राद्ध के दौरान गाय, कुत्ते, कौवे, और चींटियों के लिए भोजन का एक अंश निकालकर अलग रख दिया जाता है. इसे पंचबलि कहा जाता है. कहते हैं कि इन जीवों के माध्यम से हमारे पितृ भोजन ग्रहण करते हैं और प्रसन्न होते हैं. इससे पितृ दोष समाप्त हो जाता है और उन्हें शांति मिलती है.

पितृपक्ष के नियम 

इस अवधि में नए शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश आदि से बचा जाता है.मांस, मदिरा और तामसिक भोजन वर्जित होते हैं. पूर्वजों का स्मरण करते हुए दान-पुण्य और तर्पण करना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि पितृपक्ष के दौरान किसी नए सामान की खरीदारी करना भी वर्जित है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88