Wednesday 10/ 09/ 2025 

मनोहर लाल खट्टर ने 'चैलेंजेज टू इंटरनल सिक्योरिटी ऑफ इंडिया' बुक के सातवें संस्करण का किया लोकार्पणN. Raghuraman’s column – How to encourage children to use mobile phones | एन. रघुरामन का कॉलम: बच्चों को मोबाइल फास्टिंग के लिए कैसे प्रोत्साहित करेंसीजफायर वार्ता को मुश्किल में डाल सकती है कतर में इजरायल की बमबारी, अमेरिका बोला- हमने पहले ही आगाह कर दिया था! – Israel attack hamas Qatar white house says already warned ntcभारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, 2 बार के हैं सांसद और राज्यपाल, जानिए उनका पूरा राजनीतिक करियरसंसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति-पीएम आवास… Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने नेपाल में सब फूंक डाला, जानें कितना पहुंचाया नुकसान – nepal GenZ protesters attack Parliament Supreme Court President PM residence ntc15 में से 3 बार मुस्लिम जीते, अब तक कौन-कौन रहे भारत के उपराष्ट्रपति, किनके पास सबसे ज्यादा समय रहा यह पद?एक क्लिक में पढ़ें 10 सितंबर, बुधवार की अहम खबरेंNDA के राधाकृष्णन होंगे 15वें उपराष्ट्रपति, INDI के सुदर्शन रेड्डी को कैसे मिली हार? 10 प्वाइंट्स में जानेंकचरे से बदली किस्मत, अब करोड़ों कमा रहा ये शख्सजगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को दी बधाई, पद छोड़ने के बाद पहली बार आया बयान, जानिए क्या कहा?
देश

जाली बैंक गारंटी और 183 करोड़ की धोखाधड़ी… इंदौर में MPJNL के MD को CBI ने किया गिरफ्तार – 183 crore fraud case cbi arrested mpjnl managing director opnm2

मध्य प्रदेश जल निगम लिमिटेड (एमपीजेएनएल) से जुड़े 183 करोड़ रुपए के एक बड़े घोटाले का सीबीआई ने खुलासा किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इंदौर स्थित कंपनी तीर्थ गोपीकॉन के प्रबंध निदेशक महेश कुंभानी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इस कंपनी ने फर्जी बैंक गारंटियों के बल पर करोड़ों रुपये का धोखाधड़ी से फायदा उठाया था.

सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, महेश कुंभानी और गौरव धाकड़ नाम के एक निजी व्यक्ति ने मिलकर मध्य प्रदेश के छतरपुर, सागर और डिंडोरी जिलों में तीन सिंचाई परियोजनाएं हासिल करने के लिए धोखाधड़ी की साजिश रची. साल 2023 में कंपनी ने करीब 974 करोड़ रुपए के इन प्रोजेक्ट्स को फर्जी दस्तावेजों के सहारे हथिया लिया था.

इस मामले की जांच पहले ही मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई को सौंपी गई थी. सीबीआई की जांच में सामने आया कि कंपनी ने इन अनुबंधों के समर्थन में 183.21 करोड़ रुपए की आठ फर्जी बैंक गारंटियां जमा की थीं. इन गारंटियों को असली मानते हुए एमपीजेएनएल ने कंपनी को 85 करोड़ रुपए अग्रिम भुगतान भी कर दिया.

सीबीआई की जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस पूरे खेल के पीछे कोलकाता स्थित एक संगठित सिंडिकेट काम कर रहा था. यह गिरोह व्यवस्थित तरीके से फर्जी बैंक गारंटियां तैयार कर रहा था. उन्हें सरकारी ठेके हासिल करने के लिए इस्तेमाल कर रहा था. यह भी खुलासा हुआ कि एमपीजेएनएल को पीएनबी के नकली डोमेन से भेजे गए ईमेल मिले थे. 

इन ईमेल में फर्जी बैंक गारंटियों की प्रामाणिकता की झूठी पुष्टि की गई थी. इन्हीं पुष्टियों के आधार पर एमपीजेएनएल ने कंपनी को 974 करोड़ रुपए के तीन बड़े ठेके सौंप दिए. इस घोटाले में सीबीआई ने पहले भी कई गिरफ्तारियां की थीं. जून में जांच एजेंसी ने पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक गोविंद चंद्र हंसदा और कोलकाता के मोहम्मद फिरोज खान को गिरफ्तार किया था. 

केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से पूरे सिंडिकेट की जड़ें सामने आ रही हैं. सरकारी ठेकों में भ्रष्टाचार का बड़ा नेटवर्क उजागर हो रहा है. सीबीआई का कहना है कि यह मामला न सिर्फ करोड़ों की धोखाधड़ी का है, बल्कि इसमें सरकारी संस्थानों की विश्वसनीयता पर भी सीधा हमला किया गया है. सिंडिकेट के नेटवर्क की गहन जांच हो रही है.

—- समाप्त —-




Source link

Check Also
Close



TOGEL88