Thursday 11/ 09/ 2025 

हिंसा के बाद नेपाल में खुलने लगे एयरपोर्ट, 123 भारतीय यात्रियों के साथ एअर इंडिया ने भरी उड़ान – nepal kathmandu airport flights resume indian passengers return ntcकाठमांडू में फंसे लोगों को लाने के लिए क्या है मोदी सरकार का प्लान, केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू ने दी ये जानकारीएक क्लिक में पढ़ें 11 सितंबर, गुरुवार की अहम खबरेंअब पूरे देश में SIR की बारी, कब शुरू होगा प्रोसेस? चुनाव आयोग ने तेज की तैयारियां‘हम नस्लवाद से निपटने में आपकी मदद…’, अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी को लेकर भारत ने स्विट्जरलैंड को फटकारा – india criticizes switzerland minority comments calls for racism cooperation ntcपीएम मोदी ने दोहा में हुए हमलों पर जताई चिंता, कतर से शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से की बातनेपाल की जेलों से 13,000 कैदी फरार, भारतीय सीमा पर अलर्ट जारी, देखेंदातून करते वक्त खाने की नली में फंस गई लकड़ी, 7 दिन तक भूखे रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग, ऑपरेशन के बाद ली राहत की सांसफरीदाबाद की सोसायटी में डॉग लवर्स और सुरक्षाकर्मी में मारपीटदेश के इन राज्यों में अगले 5 दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम, यहां जानें
देश

‘हम नस्लवाद से निपटने में आपकी मदद…’, अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी को लेकर भारत ने स्विट्जरलैंड को फटकारा – india criticizes switzerland minority comments calls for racism cooperation ntc

भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में स्विट्जरलैंड की टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया. भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने इसे ‘आश्चर्यजनक, सतही और गलत जानकारी पर आधारित’ बताया. दरअसल, स्विट्जरलैंड ने भारत से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के प्रभावी उपाय अपनाने, अभिव्यक्ति और मीडिया की स्वतंत्रता बनाए रखने की अपील की थी, लेकिन भारत ने इसे बेबुनियाद बताया.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र की पांचवीं बैठक में भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा कि स्विट्जरलैंड UNHRC की अध्यक्षता कर रहा है, इसलिए उसे परिषद का समय झूठी जानकारी और भारत की सच्चाई के खिलाफ बेबुनियाद आख्यानों पर बर्बाद नहीं करना चाहिए.

भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने स्विट्जरलैंड को सलाह दी कि वह अपनी घरेलू समस्याओं पर ध्यान दे, जैसे नस्लवाद, व्यवस्थित भेदभाव और विदेशी-द्वेष. उन्होंने कहा कि भारत, दुनिया का सबसे बड़ा और विविध लोकतंत्र, सभ्यता और बहुलवाद को अपनाता है और स्विट्जरलैंड की इन चिंताओं को समझने में मदद करने को तैयार है.

पाकिस्तान एक विफल देश’

भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान को भी कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने अपने भाषण में पाकिस्तान को झूठ का ‘डंप ट्रक’ कहा और पाकिस्तान को ‘अस्थिरता और दान पर जीवित रहने वाला’ एक विफल राष्ट्र करार दिया. 

‘भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध’

क्षितिज त्यागी ने कहा कि पहलगाम हमले पर हमारी संतुलित और उचित प्रतिक्रिया ने स्पष्ट कर दिया है कि हमें किसी आतंकवाद के प्रायोजक से सबक नहीं चाहिए, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले से उपदेश नहीं चाहिए, और किसी ऐसे देश की सलाह नहीं चाहिए, जिसने अपनी विश्वसनीयता खो दी हो. भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी संप्रभुता की रक्षा बिना किसी समझौते के करेगा.

पहले भी साधा PAK पर निशाना

ये पहली बार नहीं है, जब क्षितिज त्यागी ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया हो. फरवरी में मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मदद पर निर्भर एक विफल देश कहा था. उस सत्र में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेता और प्रतिनिधि अपने सैन्य-आतंकवादी तंत्र के जरिए झूठ फैलाते रहते हैं और जम्मू-कश्मीर पर उनके दावे निराधार और दुर्भावनापूर्ण हैं.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88