Friday 12/ 09/ 2025 

Rajat Sharma's Blog : नेपाल में अन्तरिम सरकार को लेकर सस्पेन्सColumn by Pt. Vijayshankar Mehta- If you want to take care of your body, the key is in your mind | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: यदि शरीर सम्भालना हो तो उसकी कुंजी मन के पास हैमिल‍िए ऐसे दानी पर‍िवार से, जिसने AIIMS को दान कर दिया 5 माह का भ्रूण, बॉडी भी कर चुके हैं डोनेट – Jain family Delhi AIIMS fetus donation vandana ashish historical decision ntcpmmक्या होती है 'येलो बुक', इसके नियम बार-बार क्यों तोड़ रहे राहुल गांधी, इससे CRPF क्यों परेशान?अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या, पत्नी और बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काटी गर्दन – indian origin man chandramouli nagamallaiah brutal murder usa attack beheaded machete ntc‘नमो भारत’ बनी देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन, रफ्तार जानकर हो जाएंगे हैरान‘इजरायल के हमले रोकने के लिए मुस्लिम देशों को एकजुट…’ , कतर में बोले PAK पीएम शहबाज शरीफ – pm shahbaz sharif calls muslim countries unity against israel attacks qatar ntcकार में पति-पत्नी खतरनाक तरीके से बना रहे थे रील्स, परिवहन विभाग ने सिखाया सबक; काटा चालान‘भारत रूसी तेल खरीदना बंद करे, अमेरिका टैरिफ संकट सुलझा लेगा’, ट्रंप के मंत्री का बयान – us commerce secretary howard lutnick tariff issue trade deal india stops buying russian oil ntcpbtCBI ने अहमदाबाद में 121 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में कंपनी और तीन निदेशकों पर दर्ज की FIR
देश

अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या, पत्नी और बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काटी गर्दन – indian origin man chandramouli nagamallaiah brutal murder usa attack beheaded machete ntc

अमेरिका के डलास शहर में एक भारतीय मूल के व्यक्ति की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार ये घटना 10 सितंबर को टेक्सास के डलास स्थित डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई, जहां भारतीय मूल के 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया की पत्नी और पुत्र की मौजूदगी में कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. 

ये हमला टेक्सास के टेनिसन गोल्फ कोर्स के पास, इंटरस्टेट 30 के नजदीक डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुआ. डलास पुलिस ने हत्या के मामले में योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को संदिग्ध बताया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है. जेल रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर गैर-बॉन्ड गिरफ्तारी का आदेश है और उस पर इमिग्रेशन डिटेनर भी लगाया गया है.

जानकारी के मुताबिक चंद्रमौली नागमल्लैया उस समय मोटल में अपनी पत्नी और बेटे के साथ थे, जब उन्होंने योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज और उसकी महिला सहयोगी से कहा कि वे खराब वॉशिंग मशीन का उपयोग न करें. पुलिस ने बताया कि योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को ये बात बर्दाश्त नहीं हुई, क्योंकि नागमल्लैया ने अपनी बात महिला सहयोगी के माध्यम से कही थी.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपी गुस्से में कमरे से बाहर निकला, उसने मचेते (कुल्हाडी) को निकाला और चंद्रमौली पर हमला कर दिया.नागमल्लैया मदद के लिए चिल्लाते हुए मोटल के पार्किंग क्षेत्र की ओर भागे, लेकिन कोबोस-मार्टिनेज ने उनका पीछा किया और कुल्हाडी से बार-बार हमला किया. इस दौरान नागमल्लैया की पत्नी और बेटा जो फ्रंट ऑफिस में थे, उन्होंने बाहर आकर बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर अलग कर दिया और फिर लगातार हमले को अंजाम दिया.

हत्या के बाद गर्दन को पहले लात मारी फिर डस्टबिन में फेंक दिया

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी ने चंद्रमौली की गर्दन को पार्किंग में दो बार लात मारी, इसके बाद उसे डस्टबिन में फेंक दिया. आसपास मौजूद डलास फायर-रेस्क्यू कर्मी ने खून से लथपथ आरोपी का पीछा किया और पुलिस के आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने कबूल किया गुनाह

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से हत्या करने की बात कबूल की है. हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना पूर्व नियोजित थी या नहीं. ये हत्याकांड भारतीय समुदाय में गहरा शोक और चिंता का विषय बन गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88