Friday 12/ 09/ 2025 

नेपाल में हिंसा का तांडव: भारतीयों पर हमला, होटल जले, देखें ये रिपोर्ट'18000 में पूरी हो रही थीं सारी ख्वाहिशें, दुबई में मोटी सैलरी पर नहीं मिल रहीं वो खुशियां', महिला का छलका दर्द-VIDEOMP: ग्वालियर में फिर धंसक गई सड़क… माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के सामने दिखने लगी गहरी ‘सुरंग’ – Gwalior Road near Scindia statue caves in reveals deep tunnel lcln'आप की अदालत' में क्रिकेटर मोहम्मद शमी, देखिए शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी परनेपाल में हिंसा का असर… कारोबार ठप, दुकानदारों का बुरा हाल?रनवे पर ही पहिया छोड़कर विमान ने भरी उड़ान, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; मचा हड़कंपPremanand Maharaj जी ने बताया जन्मदिन कैसे मनाएं!टैरिफ पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, दुनिया को दिया यह गहरा संदेशN. Raghuraman’s column – Fitness at 50 and being active till 80, both are important | एन. रघुरामन का कॉलम: 50 की उम्र में फिटनेस और 80 तक सक्रिय रहना, दोनों महत्वपूर्ण हैंनेपाल में सुशीला कार्की या कोई और, किसके नाम पर बनेगी सहमति? देखें रिपोर्ट
देश

MP: ग्वालियर में फिर धंसक गई सड़क… माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के सामने दिखने लगी गहरी ‘सुरंग’ – Gwalior Road near Scindia statue caves in reveals deep tunnel lcln

अपनी बदहाल सड़कों के लिए मध्य प्रदेश का ग्वालियर पूरे देश में लगातार सुर्खियों में है. इसी बीच शुक्रवार को एक बार फिर से शहर में सड़क धंसक गई. इस बार यह सड़क माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के सामने धंसकी है. सड़क में गड्ढा भी इतना गहरा हो गया कि सुरंग जैसी दिखने लगी है. 

दरअसल, इस साल जब से बारिश का मौसम शुरू हुआ है तब से ग्वालियर में अलग-अलग स्थान पर सड़क धंसकने का सिलसिला जारी है. इन सड़कों में कार से लेकर ट्रक और डंपर तक के पहिए समा जाते हैं. 

खास बात यह है कि जब इन सड़कों की मरम्मत करने के लिए नगर निगम का ट्रैक्टर मुरम लेकर पहुंचता है तो, उसका पहिया भी इन्हीं सड़कों में धंस जाता है. 

शहर के चेतकपुरी रोड के बार-बार धसकने की वजह से ग्वालियर शहर की बदहाल सड़कों की हकीकत पूरे देश ने देखी, लेकिन यह सिलसिला अभी थमा नहीं है. बीते दो महीने में शहर की ऐसी कोई सड़क बमुश्किल ही बची होगी जो धंसकी की न हो. शुक्रवार को भी सड़क धसकने का सिलसिला जारी रहा. 

शहर के नदी गेट चौराहे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया प्रतिमा के सामने एक बार फिर से ग्वालियर की सड़क धंसक गई. सड़क धंसकने से सड़क के गड्ढे में बड़ी सुरंग दिखाई देने लगी. इसका नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा होने लगी. 

बता दें कि सड़कों की बदहाली को लेकर ग्वालियर नगर निगम के प्रयास भी नाकाफी साबित हुए हैं. हालत यह है कि सड़कों के धंसकने का सिलसिला जारी है. खास बात यह है कि इन सड़कों को लेकर न तो शासन और न प्रशासन कुछ बोलने को तैयार है. शहरवासियों की यह मजबूरी ही है कि टैक्स चुकाने के बावजूद उन्हें अच्छी सड़कें नहीं मिल रही हैं.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88