Sunday 14/ 09/ 2025 

उड़ान भरने वाला था तेजस्वी यादव का हेलिकॉप्टर… अचानक एक युवक दौड़कर पहुंचा और पैरों में गिर गया, Video – muzaffarpur tejashwi yadav helicopter youth touches feet video lclaहिंदी दिवस 2025ः हिंदी के वे 15 शब्द जिनका अंग्रेजी में होता है बखूबी इस्तेमाल, देखें लिस्टN. Raghuraman’s column – Gen-Z’s supper-clubs are no different from our Navratris! | एन. रघुरामन का कॉलम: जेन-ज़ी के सपर-क्लब हमारी नवरात्र से अलग नहीं हैं!भारत की जैस्मिन लेंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, पोलैंड की जूलिया को हराया – jasmin lamboria wins gold world boxing championship 57kg category ntcबिहार समेत 15 राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कहां-कहां होगी बरसातब्रिटेन में सिख महिला से दिनदहाड़े रेप… घटना के बाद आरोपियों ने दी धमकी, कहा- अपने देश वापस जाओ – uk sikh woman daylight rape accused threatens go back your country ntc' यह लोकतंत्र की हत्या कर देगा, इससे विपक्ष खत्म हो जाएगा', एक देश एक चुनाव पर बोले अभिनेता विजयनेपाल: पूर्व PM ओली पर FIR, जान‍िए क‍िस आरोप में मामला क‍िया गया दर्ज'तीन बार सोचा आत्महत्या कर लूं, लेकिन…', आप की अदालत में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने किया खुलासाIND vs PAK T20i Stats, Records: 18 साल, 13 मुकाबले… भारत-पाक‍िस्तान की T20 जंग में रनचेज करने वाली टीम क्यों पलटती है गेम? – india vs pakistan t20 stats run chasing dominance match records tspok
देश

ब्रिटेन में सिख महिला से दिनदहाड़े रेप… घटना के बाद आरोपियों ने दी धमकी, कहा- अपने देश वापस जाओ – uk sikh woman daylight rape accused threatens go back your country ntc

ब्रिटेन के ओल्डबरी इलाके में एक सिख महिला के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. 20 साल की महिला के साथ दो आरोपियों ने दिनदहाड़े एक पार्क में रेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि अपने देश वापस जाओ.

ये हमला मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे टेम रोड के पास एक पार्क में हुआ. पुलिस ने इस घटना को नस्लीय रूप से भड़काने वाला घृणित अपराध मानते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. दोनों हमलावर श्वेत बताए जा रहे हैं. एक आरोपी मजबूत कदकाठी का था, उसका सिर मुंडा हुआ था और उसने गहरे रंग की स्वेटशर्ट और दस्ताने पहने हुए था. जबकि दूसरा आरोपी सिल्वर ज़िप रंग का ग्रे टॉप पहना हुआ था.

पुलिस ने क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज, डैशकैम या मोबाइल वीडियो मांगते हुए सभी से मदद की अपील की है. वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने कहा कि ये घटना बेहद ही भयानक थी, हम उन सभी लोगों से अपील करते हैं जिन्होंने इलाके में 2 आरोपियों को देखा हो या जिनके पास सीसीटीवी या डैशकैम फुटेज हो, वे तुरंत हमसे संपर्क करें.

इस घटना ने सिख समुदाय में भारी रोष और भय पैदा कर दिया है. जहां हाल के महीनों में नस्लीय उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

उधर, लेबर पार्टी की सांसद प्रीत कौर गिल ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इसे नस्लवाद और हिंसा का चरम उदाहरण बताया. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि ये महिला यहां की भी है. ओल्डबरी या ब्रिटेन में कहीं भी नस्लवाद और महिला विरोध के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर न्याय सुनिश्चित करने और सिख समुदाय की सुरक्षा बेहतर बनाने का आश्वासन दिया. 

वहीं, पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है, जबकि पीड़िता को विशेष सहायता दी जा रही है और मामले की जांच जारी है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88