Sunday 14/ 09/ 2025 

‘मैं शिव भक्त, सारा जहर निगल जाता हूं…’, असम की रैली में बोले PM मोदी – PM Narendra Modi Assam Darang Rally Operation Sindoor Congress Nehru NTCHindi Diwas 2025: आखिर 14 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है हिन्दी दिवस, इस दिन ऐसा क्या हुआ था?टिकट, लैपटॉप, पासपोर्ट… हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपयोग होते हैं कई शब्द – Hindi Diwas 2025 ticket laptop many words used Hindi English rttw Hindi Diwas 2025: जब सिंधु बन गई हिंदू और हमारी ज़बान बन गई 'हिंदी', दिलचस्प है किस्साउड़ान भरने वाला था तेजस्वी यादव का हेलिकॉप्टर… अचानक एक युवक दौड़कर पहुंचा और पैरों में गिर गया, Video – muzaffarpur tejashwi yadav helicopter youth touches feet video lclaहिंदी दिवस 2025ः हिंदी के वे 15 शब्द जिनका अंग्रेजी में होता है बखूबी इस्तेमाल, देखें लिस्टN. Raghuraman’s column – Gen-Z’s supper-clubs are no different from our Navratris! | एन. रघुरामन का कॉलम: जेन-ज़ी के सपर-क्लब हमारी नवरात्र से अलग नहीं हैं!भारत की जैस्मिन लेंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, पोलैंड की जूलिया को हराया – jasmin lamboria wins gold world boxing championship 57kg category ntcबिहार समेत 15 राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कहां-कहां होगी बरसातब्रिटेन में सिख महिला से दिनदहाड़े रेप… घटना के बाद आरोपियों ने दी धमकी, कहा- अपने देश वापस जाओ – uk sikh woman daylight rape accused threatens go back your country ntc
देश

उड़ान भरने वाला था तेजस्वी यादव का हेलिकॉप्टर… अचानक एक युवक दौड़कर पहुंचा और पैरों में गिर गया, Video – muzaffarpur tejashwi yadav helicopter youth touches feet video lcla

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अजीबोगरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने वाले थे. उसी दौरान अचानक एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़कर रनवे तक पहुंच गया और उनके पैर पकड़ लिए. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के कांटी स्कूल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे हेलिकॉप्टर से वापस लौट रहे थे, तभी यह वाकया हुआ. जैसे ही हेलिकॉप्टर उड़ान भरने को तैयार हुआ, अचानक एक युवक दौड़ता हुआ उनके पास पहुंच गया और पैर पकड़कर प्रणाम करने लगा.

यहां देखें Video

घटना के दौरान मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर उस युवक को हेलिकॉप्टर के पास से हटाया. इसके बाद तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर ने सुरक्षित तरीके से उड़ान भरी. हालांकि कुछ पल के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

यह भी पढ़ें: सामने बैठा था शख्स, देखते-देखते मंच पर कूदा… बेंगलुरु में सीएम सिद्धारमैया की सुरक्षा में चूक

इस मामले का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहे युवक की पहचान हो गई है. उसका नाम सारीफुल इस्लाम बताया जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि वह तेजस्वी यादव से मिलने और उन्हें प्रणाम करने की इच्छा से हेलिकॉप्टर के पास तक पहुंच गया था. इस घटना ने सुरक्षा में बड़ी चूक को उजागर कर दिया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे तेजस्वी यादव के प्रति लोगों का लगाव बता रहे हैं, वहीं इस मामले को सुरक्षा की गंभीर चूक भी माना जा रहा है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88