Sunday 14/ 09/ 2025 

'जलसा' के बाहर जमा हुए फैंस, Big B यूं की मुलाकातAsia Cup: IND vs PAK मैच खेलना देश के साथ ग़द्दारी…भारत को नहीं खेलना चाहिए था, जानें किसने क्या कहा?रामभद्राचार्य के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर बवाल! मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया पलटवारभारत के कई राज्यों में आया जोरदार भूकंप, जानिए कितनी रही तीव्रता? मात्र 10 KM की गहराई पर रहा केंद्रनासिक में CBI का बड़ा एक्शन, नकली बीमा पॉलिसी बनाकर विदेशियों को ठगने वालों को किया गिरफ्तार – cbi busts illegal call centres nashik cyber fraud uk nationals ntcजेपी नड्डा का ऐलान- दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी BJP, इतने करोड़ हुए सदस्य‘एक बच्चा मर गया तो क्या, कभी लड्डू खाने भी आओ…’, गोंडा CMO का विवादित बयान – Gonda CMO Viral Statement Sparks Uproar ek baccha mar gya to kya hua lclyअसम दौरे पर PM मोदी, जनसभा के दौरान मां की तस्वीर देखकर हुए भावुक; जानें क्या कहा‘मैं शिव भक्त, सारा जहर निगल जाता हूं…’, असम की रैली में बोले PM मोदी – PM Narendra Modi Assam Darang Rally Operation Sindoor Congress Nehru NTCHindi Diwas 2025: आखिर 14 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है हिन्दी दिवस, इस दिन ऐसा क्या हुआ था?
देश

नासिक में CBI का बड़ा एक्शन, नकली बीमा पॉलिसी बनाकर विदेशियों को ठगने वालों को किया गिरफ्तार – cbi busts illegal call centres nashik cyber fraud uk nationals ntc

महाराष्ट्र के नासिक में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को बड़ी सफलता मिली है. सीबीआई ने दो अवैध कॉल सेंटर्स पर छापेमारी की. इन कॉल सेंटर्स को स्वगन बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित किया जा रहा था. क़रीब 60 लोग यहां काम करते हैं और बीमा एजेंट बनकर विदेशी नागरिकों को ठगने का काम किया करते थे. 

सेंटर्स में काम करने वाले लोग ख़ुद को बीमा एजेंट या सरकारी अधिकारी बताकर विदेश के लोगों से ठगी किया करते थे. ख़ासकर ब्रिटेन के लोगों से ज्यादा ठगी करते थे. 

जांच में सामने आया कि ये ठग लोग पीड़ितों से उनके क्रेडिट/डेबिट कार्ट या पैसे लेकर ऐसी पॉलिसियां बेचा करते थे जो वास्तविक में मौजूद ही नहीं हुआ करता था. 

कॉल सेंटर्स में ठग तकनीकी तरकीबों का इस्तेमाल कर विदेश कॉल किया करते थे. जैसे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) और स्पूफ नंबर्स का इस्तेमाल किया करते थे. 

यह भी पढ़ें: नासिक: 6 हजार से ज्यादा जिलेटिन स्टिक और 2200 डेटोनेटर बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार

सीबीआई की छापेमारी के दौरान 8 कंप्यूटर, 8 मोबाइल, पाच लाख नक़द रुपये और फर्जी दस्तावेज बरामद किए. विदेशियों से ठगे गए पैसों को PayPal और बैंकों के ज़रिए इधर-उधर किया जाता था. 

सीबीआई ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम गणेश और श्याम कामांकर है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है. आगे की जांच अभी जारी है.

यह छापेमारी इस प्रकार के साइबर अपराधों और धोखाधड़ी में नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. नासिक पुलिस और सीबीआई के संयुक्त प्रयासों से इस तरह के अवैध कॉल सेंटर्स पर रोक लगाई जा सकेगी और विदेशी नागरिकों के संरक्षण में ग्रोथ होगी.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88