‘वक्फ संपत्तियों का विवरण 5 दिसंबर तक अपलोड नहीं हुआ तो कार्रवाई’, वक्फ बोर्ड की मुतवल्लियों को चेतावनी – up shia central waqf board waqf properties doccuments umeed portal ali zaidi waqf act ntcpnt

उत्तर प्रदेश में वक्फ संपत्तियों का पूरा विवरण उम्मीद पोर्टल पर अपलोड किए जाने की प्रगति की सोमवार को यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने समीक्षा की. यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी मुतवल्ली समितियों को इस काम में तेजी लाने के लिए कहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि वक्फ संपत्तियों का विवरण अपलोड करने का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए.
वक्फ एक्ट की धारा 3ख के तहत पंजीकृत अवकाफ का विवरण छह महीने के भीतर उम्मीद पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. यह समय सीमा 5 दिसंबर को पूरी हो रही है. यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सभी मुतवल्ली समितियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं. यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने यह भी साफ कहा है कि तय तारीख तक वक्फ संपत्तियों का विवरण उम्मीद पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ, तो संबंधित मुतवल्ली समिति को दोषी माना जाएगा.
यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने सभी मुतवल्ली समितियों से कहा कि नियमों का पालन हर हाल में किया जाना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड से जरूरी दस्तावेज केवल मुतवल्ली, प्रशासक, प्रबंध कमेटी को उसकी ई-मेल आईडी या वॉट्सऐप नंबर पर ही भेजे जाएंगे. यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मुतवल्ली के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आपात बैठक, SC के वक्फ एक्ट पर अंतरिम फैसले पर प्रस्ताव पारित
यूपी शिया सेंट्रल वक्फ कमेटी ने कहा है कि अगर कोई मुतवल्ली या प्रबंध कमेटी भारत सरकार की ओर से तय समय के भीतर उम्मीद पोर्टल पर विवरण अपलोड करने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि वक्फ संपत्तियों का विवरण उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने का काम चल रहा है. 5 दिसंबर तक सभी वक्फ संपत्तियों का विवरण इस पोर्टल पर अपलोड किया जाना है.
यह भी पढ़ें: ‘ASI प्रोटेक्टेड प्रॉपर्टीज…’, असदुद्दीन ओवैसी ने बताए वक्फ कानून पर ‘सुप्रीम’ फैसले के नुकसान
भारत सरकार की ओर से तय तारीख तक सभी अवकाफ का विवरण उम्मीद पोर्टल पर अपलोड हो जाए, इसे लेकर वक्फ कमेटियां एक्टिव मोड में आ गई हैं. यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इसी के तहत उम्मीद पोर्टल पर विवरण अपलोड किए जाने के कार्य की प्रगति जांचने के लिए समीक्षा बैठक की.
—- समाप्त —-
Source link