Sunday 05/ 10/ 2025 

Karwa Chauth 2025: करवाचौथ पर दिखना है सुंदर, इन 5 आसान तरीकों से घर बैठे पाएं ग्लोइंग स्किन – Karwa Chauth 2025 special beauty tips for natural Glowing face easy skincare tips at home tvisxJF-17 इंजन विवाद: रूस-पाकिस्तान डील के दावों पर भारत में सियासी भूचाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामनेजयपुर: बीच सड़क पर लड़के और लड़कियों ने एक दूसरे को मारे थप्पड़, चप्पल से पीटा… वीडियो वायरल – jaipur boys and girls slapped beat each other video goes viral lclntटीचर ने चेक में 7616 को लिखा 'Saven Thursday Six Harendra Sixtey', फोटो वायरल होने पर सस्पेंडलिफ्ट का गेट खुला तो सामने फन फैलाए बैठा था कोबरा! नोएडा की सोसायटी में मच गया हड़कंप – Noida cobra snake sitting hood spread in society lift lclaयूके कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने भारतीय नौसेना के साथ समुद्री कोंकण अभ्यास किया शुरू, जानिए क्या है इसमें खास‘योगी जी चाहें तो दे दूंगा लिस्ट’, वाराणसी में अवैध निर्माण पर अजय राय का बड़ा दावादेश के इस पूर्वी राज्य में भारी बारिश, तट की ओर बढ़ रहा गहरा दबाव, मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाहगाजा में है हमास की 1.5 KM लंबी सुरंग! इजरायल ने किया खुलासामॉनसून की विदाई के बाद भी बारिश का कोहराम, बिहार में आज भी बरसेगा मेघ, हिमाचल में आंधी और ओले; जानें अन्य राज्यों के हाल
देश

RSS से ही सीखा था अमरीश पुरी ने अनुशासन का पाठ

बॉलीवुड के सबसे दमदार खलनायकों में गिने जाने वाले अमरीश पुरी की अदाकारी के अलावा, लोग उनकी एक और बात के बहुत कायल थे— उनका अनुशासन. ये अनुशासन अमरीश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में सीखा था. संघ के 100 सालों की यात्रा को याद करती हमारी 100 कहानियों की कड़ी में, इस बार बात अमरीश पुरी की. उन्होंने खुद यह कहानी बताई थी कि वो कब संघ में रहे, उनके हिस्से क्या-क्या जिम्मेदारियां थीं और कैसे संघ ने उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया था.

अमरीश पुरी जीवन भर फिल्मी पर्दे पर जितने बुरे किरदार निभाते आए, आखिरी दिनों में उसके एकदम उलट किरदार उन्होंने किए. लोगों ने उनकी जबरदस्त एक्टिंग के चलते उन किरदारों में भी उन्हें खूब पसंद किया. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बाबूजी को लोग भूले नहीं हैं. लेकिन फिल्मी दुनिया के लोग अमरीश पुरी को दो बातों के लिए ज्यादा मानते हैं. 

एक, फिल्मी दुनिया के छोटे कामगारों की मदद के लिए संस्थाओं की नींव रखना. और दूसरा, उनका अनुशासन. खास बात ये है कि अमरीश पुरी ने अनुशासन की इस आदत के लिए सारा श्रेय राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी आरएसएस को दिया है. उन्होंने जब तक नहीं बताया किसी को नहीं पता था कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वो दिल्ली में बाकायदा संघ में कई साल काम कर चुके थे.

अमरीश पुरी ने अपनी आत्मकथा ‘द एक्ट ऑफ लाइफ’ में लाइफ के शुरुआती संघर्ष का जिक्र किया है. वो बताते हैं कि कैसे उनके एक कजिन, जानेमाने गायक और अभिनेता के एल सहगल की शराब पीने की आदत के चलते उनके पिता फिल्मों में काम करने के सख्त खिलाफ थे. उनसे पहले उनके दोनों भाई चमन पुरी और मदन पुरी फिल्मों में काम करने लगे थे. 

मदन पुरी जब कोलकाता से अपनी नौकरी छोड़कर मुंबई चले गए तो उनके पिता काफी गुस्सा हुए. कहा भी कि जैसे केएल सहगल 42 साल की उम्र में ही शराब पीने की आदत के चलते मर गए, तुम लोग भी मरोगे. हालांकि सुनी किसी ने नहीं और अमरीश पुरी भी हीरो बनने की ख्वाहिश लेकर मुंबई जा पहुंचे. लेकिन हर किसी ने उनको ये कहकर खारिज कर दिया कि आपकी शक्ल हीरो जैसी नहीं लगती. तब अमरीश पुरी दिल्ली में ही रंगमंच से जुड़ गए. बाद में वो मुंबई के पृथ्वी थिएटर से जुड़े और घर चलाने के लिए एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करने लगे. 

फिर एक मराठी फिल्म में उन्हें अंधे का रोल मिला और सुनील दत्त की फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में रहमत खान का किरदार उनके हिस्से आया. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म उन्हें 39 साल की उम्र में मिली थी और 1980 में आई फिल्म ‘हम पांच’ में पहली बार मुख्य विलेन के तौर पर उनको मौका मिला. तब से उनके करियर की गाड़ी ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि फिर उसमें दशकों तक कोई ब्रेक नहीं लगा. लेकिन दिल्ली में रहने के दौरान जब वो पंद्रह-सोलह साल के थे तो वो राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़ गए थे.

पांचजन्य से एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, ‘मैं 15-16 वर्ष का था तब संघ शाखा में जाना शुरू किया था. एक घंटे की शाखा के उपरांत स्वयंसेवकों के परिवारों से संपर्क के लिए जाता था. शाखा के कार्य में इतना रम गया था कि मुझे शाखा के मुख्य शिक्षक की जिम्मेदारी दी गई. मैं मानता हूं कि उस समय शाखा में जो संस्कार मुझे मिले उन्होंने मेरे व्यक्तित्व और चरित्र को गढ़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. आज फिल्म उद्योग में मैं हूं, जहां पतन सबसे ज्यादा होता है. इसके बावजूद मेरा चरित्र विशुद्ध है तो वह संघ के संस्कारों के कारण ही. नाटकों से ज्यादा जुड़ गया तो संघ से सम्पर्क कम होता गया मगर संघ संस्कार जीवन से नहीं गए’. ये इंटरव्यू किशोर मकवाणा ने सिंधु दर्शन 2001 के दौरान लेह में लिया था.

अमरीश पुरी ने इस दौरान संघ से अपनी नजदीकियों का राज पत्रकारों से खोला. उन्होंने बताया कि कैसे बतौर मुख्य शिक्षक उनके जिम्मे पर शाखा में ट्रेनिंग देने का काम था. और इसी अनुशासित जिंदगी ने उनको सैनिक की तरह अनुशासित बना दिया, तभी तो वो कभी किसी सेट पर लेट नहीं पहुंचते थे.

पिछली कहानी: भूतों के लिए चर्चित ‘मोहिते का वाड़ा’ और हाथीखाने तक में लगी संघ की पहली शाखा


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL