Sunday 05/ 10/ 2025 

Karwa Chauth 2025: करवाचौथ पर दिखना है सुंदर, इन 5 आसान तरीकों से घर बैठे पाएं ग्लोइंग स्किन – Karwa Chauth 2025 special beauty tips for natural Glowing face easy skincare tips at home tvisxJF-17 इंजन विवाद: रूस-पाकिस्तान डील के दावों पर भारत में सियासी भूचाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामनेजयपुर: बीच सड़क पर लड़के और लड़कियों ने एक दूसरे को मारे थप्पड़, चप्पल से पीटा… वीडियो वायरल – jaipur boys and girls slapped beat each other video goes viral lclntटीचर ने चेक में 7616 को लिखा 'Saven Thursday Six Harendra Sixtey', फोटो वायरल होने पर सस्पेंडलिफ्ट का गेट खुला तो सामने फन फैलाए बैठा था कोबरा! नोएडा की सोसायटी में मच गया हड़कंप – Noida cobra snake sitting hood spread in society lift lclaयूके कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने भारतीय नौसेना के साथ समुद्री कोंकण अभ्यास किया शुरू, जानिए क्या है इसमें खास‘योगी जी चाहें तो दे दूंगा लिस्ट’, वाराणसी में अवैध निर्माण पर अजय राय का बड़ा दावादेश के इस पूर्वी राज्य में भारी बारिश, तट की ओर बढ़ रहा गहरा दबाव, मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाहगाजा में है हमास की 1.5 KM लंबी सुरंग! इजरायल ने किया खुलासामॉनसून की विदाई के बाद भी बारिश का कोहराम, बिहार में आज भी बरसेगा मेघ, हिमाचल में आंधी और ओले; जानें अन्य राज्यों के हाल
देश

संभल में शादी से पहले शिक्षिका पर एसिड अटैक, स्कूटी से आए युवक ने फेंका तेजाब, 25 प्रतिशत झुलसी – Sambhal Acid attack on women teacher 25 percent burn lcly

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में विद्यालय से पढ़ाकर वापस लौट रही शिक्षिका पर स्कूटी सवार युवक ने एसिड फेंक दिया. एसिड अटैक के बाद शिक्षिका झुलसकर मौके पर ही गिर गई. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर एसिड अटैकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद परिजन शिक्षिका को उपचार के लिए संभल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शिक्षिका के बयान दर्ज किए. वहीं प्राथमिक उपचार देकर शिक्षिका को संभल जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, नखासा थाना इलाके के गांव की निवासी शिक्षिका भावना बीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ाकर वापस लौट रही थी. जैसे ही शिक्षिका सिंहपुर साहनी से कुंडे की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंची तभी स्कूटी सवार हेलमेट लगाए एक युवक ने शिक्षिका के चेहरे और पेट पर एसिड अटैक कर दिया. एसिड अटैक की घटना के बाद शिक्षिका कुछ समझ पाती, तब तक वह मौके पर ही गिर गई.

यह भी पढ़ें: बलिया में प्रेमिका ने कराया एसिड अटैक, प्रेमी की मौत, शादी से इनकार पर थी नाराज

पुलिस ने दर्ज किया शिक्षिका का बयान

स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो स्कूटी सवार युवक मौके से फरार हो गया. एक स्थानीय बुजुर्ग व्यक्ति ने शिक्षिका को उठाकर उसके घर पहुंचाया तो शिक्षिका ने एसिड अटैक की घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन शिक्षिका को झुलसी हुई हालत में लेकर संभल जिला अस्पताल पहुंचे. इसी बीच नाखासा थाना पुलिस भी संभल जिला अस्पताल पहुंच गई. जहां पुलिस ने एसिड अटैक में झुलसने वाली शिक्षिका के बयान दर्ज किए.

फिलहाल जिला अस्पताल में शिक्षिका को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस और परिजन शिक्षिका को झूलती हुई हालत में लेकर हायर सेंटर ले जाने के लिए निकले तो शिक्षिका ने अटैक की घटना बताई है. इधर यूपी में महिला सुरक्षा के लिए यूपी सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के बीच एसिड अटैक की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग, ब्रेकअप और खौफनाक बदला… गोवा एसिड अटैक केस में बड़ा ट्विस्ट, जानकर दंग रह जाएंगे!

जहां घटना की जानकारी मिलने पर सीओ कुलदीप सिंह और एसपी केके बिश्नोई घटनास्थल पर पहुंचे और नखासा थाना पुलिस से घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस घटना की काफी गहनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एसिड अटैक की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली गई है.

2 महीने बाद है महिला की शादी

एसिड अटैक में झुलसने वाली शिक्षिका भावना का कहना है कि जब मैं रास्ते में आ रही थी, तभी स्कूटी वाले ने आकर एसिड फेंक दिया. एसिड फेंकने वाले लड़के को मैंने इससे पहले कभी नहीं देखा था. मैं उस लड़के को नहीं पहचानती हूं. एसपी केके विश्नोई ने बताया कि दोपहर में थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अध्यापिका जब स्कूल से पढ़ाकर वापस लौट रही थी तो घर के पास में एक स्कूटी सवार युवक द्वारा केमिकल फेंक दिया गया.

इसके बाद उसकी उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था और उसकी बॉडी 20 से 25% तक जल गई है. महिला का उपचार किया जा रहा है. जिस केमिकल की वजह से यह घटना हुई है उसका फॉरेंसिक टीम के द्वारा मौके से सैंपल लिया गया है. महिला की 2 महीने बाद शादी भी है. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL