हारिस रऊफ को बुमराह ने दिया मुंहतोड़ जवाब, विकेट लेकर दिखाया प्लेन सेलिब्रेशन – asia cup 2025 ind vs pak jasprit bumrah plane crash celebration haris rauf tspoa

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का विकेट भारत के स्टार तेज गेंदहबाज जसप्रीत बुमराह ने लिया. विकेट लेने के बाद उन्होंने प्लेन सेलिब्रेशन किया. बुमराह ने ऐसा दिखाया कि मानों पाकिस्तानी जेट धराशायी होकर जमीन पर गिर रहा हो. बुमराह ने इस सेलिब्रेशन के जरिए हारिस रऊफ को जबरदस्त जवाब दिया है.
पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में उकसाने वाले इशारे किए थे. इसके चलते भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इंटरनेशनल काउंसिल में रऊफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. फिर आईसीसी ने रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगया था.
—- समाप्त —-
Source link