Sunday 05/ 10/ 2025 

आजमगढ़ में दुर्वासा ऋषि आश्रम का होगा कायाकल्प, पर्यटकों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं – Azamgarh Durvasa Rishi Ashram renovated tourists will get modern facilities ntcफर्जीवाड़े में भी मास्टर निकला बाबा चैतन्यानंद सरस्वती, शिकागो यूनिवर्सिटी की MBA की डिग्री फर्जी निकली, यौन शोषण का है आरोपजॉर्जिया में हिंसक हुआ सरकार विरोधी प्रदर्शन, भीड़ ने राष्ट्रपति भवन घेरा… सुरक्षा बलों से हुई झड़प – Anti govt protests turn violent in Georgia crowds gather outside presidential palace clash with security forces ntcगोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी आम आदमी पार्टी, साफ किया इनकार, लगाए गंभीर आरोपएक क्लिक में पढ़ें 05 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरेंलद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से जुड़ी बड़ी खबर, पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 6 अक्टूबर को होगी सुनवाई‘मलिक फैमिली’ की बहू बनेंगी तान्या मित्तल? जानिए अमाल के पिता डब्बू मलिक ने क्या कहा – Tanya Mittal Part amaal Mallik family Daboo Malik Reaction tmovgसोनम वांगचुक की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची उनकी पत्नी गीतांजलि, गिरफ्तारी को बताया गैर कानूनीदिल्ली के रोहिणी में दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट, चार बदमाश गिरफ्तार – daylight armed robbery four men arrested rohini delhi opnm2SC के आदेश के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दिल्ली पुलिस के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR, सबूतों से छेड़छाड़ का मामला
देश

झांसी: मेडिकल कॉलेज में प्रीमेच्योर नवजात का सिर कुत्तों ने मुंह में दबाकर सड़क पर फेंका, शरीर गायब – Jhansi medical college premature baby head dog attack LCLAR

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को एक भयावह घटना सामने आई. प्रीमेच्योर नवजात का सिर कुत्तों ने मुंह में दबाकर सड़क पर ला दिया. यह घटना गेट नंबर 1 के पास हुई, जहां सुरक्षा गार्ड तैनात थे. गार्डों ने कुत्तों को देखा और उन्हें भगाया. इस दौरान नवजात का सिर ही मिला, बाकी शरीर गायब था.

सुरक्षा गार्डों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सूचना दी. कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहौर ने बताया कि हमें शव नहीं बल्कि सिर ही मिला है. पुलिस को तुरंत अवगत कराया गया. पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी.

नवजात का सिर कुत्तों ने मुंह में दबाया 

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि पिछले पांच दिनों में स्त्री रोग विभाग में किसी नवजात की मृत्यु का रिकॉर्ड नहीं है. वार्ड में भर्ती सभी नवजात सुरक्षित हैं. यह मानना है कि किसी ने नवजात को वहां फेंका होगा और कुत्तों ने शरीर नोंच लिया.

प्रशासन और पुलिस ने जांच शुरू की

इस घटना पर सीएमएस डॉ. सचिन माहौर ने बताया कि घटना स्थल पर सुरक्षा गार्डों ने सबसे पहले सिर देखा और हमें सूचना दी. आसपास की झाड़ियों में खोजबीन की गई लेकिन बाकी शरीर नहीं मिला. पुलिस अब इस मामले की गहन छानबीन कर रही है. यह घटना झांसी मेडिकल कॉलेज और आसपास के लोगों में दहशत का कारण बनी हुई है. प्रशासन और पुलिस दोनों मिलकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL