Monday 06/ 10/ 2025 

छात्र को बुरी तरह पीटा, पुलिस की बर्बरता का Videoगरज-चमक के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले, दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार का जानिए 3 दिन के मौसम का हालN. Raghuraman’s column – Dashcams speak louder than words in road accidents | एन. रघुरामन का कॉलम: सड़क दुर्घटनाओं में शब्दों से बड़ा सच ‘डैशकैम’ बोलता हैसहारनपुर: एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, हत्या-लूट समेत कई मामलों में था वांछित – Saharanpur Criminal carrying reward Rs 1 lakh killed in encounter lcly'भारत के बंटवारे के बाद पाकिस्तान में रहना चाहते थे महात्मा गांधी', चौंका देगी यह वजहमहिला वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से रौंदा, बेटियों ने दिलाई शानदार जीतRSS के 100 साल: 'सेना और सरकार ने पहलगाम का पूरी ताकत से जवाब दिया', संघ प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन‘अभी बहुत काम करना बाकी है…’, इजरायल-हमास सीजफायर पर बोले मार्को रुबियो – Marco Rubio Israel Hamas War Netanyahu Trump Peace Plan ntcओडिशा: कटक में प्रतिमा विसर्जन को लेकर भड़की हिंसा, लाठीचार्ज के बाद अब इंटरनेट सेवा बंद; कई पुलिसकर्मी घायलएक क्लिक में पढ़ें 06 अक्टूबर, सोमवार की अहम खबरें
देश

सहारनपुर: एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, हत्या-लूट समेत कई मामलों में था वांछित – Saharanpur Criminal carrying reward Rs 1 lakh killed in encounter lcly

सहारनपुर में देर रात पुलिस और एक लाख के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में थाना गागलहेड़ी के प्रभारी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि थाना सरसावा प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंसने से उनकी जान बाल-बाल बच गई. मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश इमरान पुत्र रज्जाक निवासी सोंटापुर रसूलपुर थाना भवन, जनपद शामली मारा गया.

1 लाख का इनामी बदमाश था इमरान

बदमाश मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उस पर लूट, डकैती, गैंगस्टर और अन्य संगीन मामलों में 13 मुकदमे दर्ज थे. जानकारी के अनुसार थाना सरसावा पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल छीनकर भाग रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना सरसावा और थाना गागलहेड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछा किया. पुलिस को पीछे आते देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें गागलहेड़ी थाना प्रभारी के हाथ में गोली लग गई.

यह भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर: 24 घंटे के अंदर चंदौली, संभल समेत कई जिलों में हुई मुठभेड़, पुलिस के ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ जारी

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि मुठभेड़ पुलिस की सतर्कता और तेज एक्शन का परिणाम है. मृतक इमरान लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था और सरकार ने उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. 

बाइक छीनकर भाग रहा था बदमाश

इमरान पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं. घायल हुए थाना प्रभारी का जिला अस्पताल मे उपचार चल रहा है. सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि रविवार रात थाना सरसावां में चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधी मोटरसाइकिल छीनकर भाग रहे हैं. 

इस सूचना पर उनका लगातार पीछा किया गया. जिस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की और इसमें एक अपराधी घायल हुआ है. जिसको तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी पर 1 लाख का इनाम घोषित था. एनकाउंटर में ढेर बदमाश की पहचान इमरान के रूप में हुई है. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL