देश
बैंडमेट का सनसनीखेज दावा, जुबीन गर्ग की मौत का राज गहराया; देखें वारदात

बैंडमेट का सनसनीखेज दावा, जुबीन गर्ग की मौत का राज गहराया; देखें वारदात
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है. उनकी दो बार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार की गई, एक सिंगापुर में और दूसरी गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में. ये दोनों रिपोर्ट जुबीन की मौत की जांच कर रही सीआईडी और उनकी पत्नी गरिमा सैकिया को सौंपी गईं, लेकिन सार्वजनिक नहीं की गईं. जुबीन की पत्नी ने रिपोर्ट देखने के बाद उसे सीआईडी को वापस लौटा दिया. आखिर इस रिपोर्ट में क्या है? देखें वारदात.