Tuesday 21/ 10/ 2025 

‘अच्छा है, ऐसे ही सपने देखते रहो….’, US के ईरान के परमाणु केंद्रों को बमबारी से उड़ाने के दावे को खामेनेई ने किया खारिज – Iranian Supreme Leader Khamenei rejects Trump renewed nuclear talks offer ntcएक क्लिक में पढ़ें 21 अक्टूबर, मंगलवार की अहम खबरेंअमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के बीच रेयर अर्थ मिनरल्स को लेकर समझौता, चीन पर निर्भरता घटाने का लिया फैसला – us australia rare earth minerals deal mining defence partnership Trump albanese ntcदेशभर में दिवाली का जश्न, 25000 दीयों से जगमगाया श्रीनगर का लाल चौक, दिल्ली का AQI 999 के पारअटारी बॉर्डर पर द‍िवाली, महिला BSF जवान भी हुईं शाम‍िलदिवाली पर दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’, अगले दो दिनों में हालात और बिगड़ने के आसार – delhi air quality drops to very poor on diwali pollution to worsen tstfपीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से की मुलाकात, दिवाली की शुभकामनाएं दींब‍िहार में अ‍म‍ित शाह NDA के बागि‍यों को मनाने में कामयाब, इन कैंड‍िडेट्स ने नाम ल‍िए वापसपटाखों की अवैध तस्करी का भंडाफोड़, करीब 5 करोड़ के चाइनीज पटाखे के साथ एक गिरफ्तारइस साल दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है?
देश

दिवाली पर दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’, अगले दो दिनों में हालात और बिगड़ने के आसार – delhi air quality drops to very poor on diwali pollution to worsen tstf

दिवाली के दिन दिल्ली और एनसीआर की हवा एक बार फिर जहर में बदल गई. सुप्रीम कोर्ट की ओर से कई साल बाद ग्रीन पटाखों की सीमित अनुमति मिलने के बाद राजधानी ने त्योहार की सुबह घने धुएं और स्मॉग की परत के साथ आंखें खोलीं.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में लगे 38 सेंसरों में से 31 ने हवा को ‘बहुत खराब’ और तीन सेंसरों ने ‘गंभीर’ स्तर पर दर्ज किया.ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर पहुंच गया.दोपहर तक दिल्ली का औसत AQI 334 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.’गंभीर’ श्रेणी वाले इलाकों में शामिल हैं -आनंद विहार (AQI 402), वजीरपुर (AQI 423) अशोक विहार (AQI 414)है.

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने रविवार को ही GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के स्टेज-II को सक्रिय कर दिया था, क्योंकि AQI 300 के पार चला गया. सोशल मीडिया हैंडल @CAQM_Official पर पोस्ट के अनुसार, आज दोपहर 4 बजे तक का 24 घंटे का औसत AQI ‘बहुत खराब’ स्तर पर बना हुआ है. विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की स्थिति आने वाले दो दिनों 21 और 22 अक्टूबर में और बिगड़ सकती है।

सुप्रीम कोर्ट की तय सीमा में ही पटाखे, फिर भी बढ़ा प्रदूषण

सुप्रीम कोर्ट ने इस बार सिर्फ ग्रीन पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति दी थी, वो भी तय समय में 19 और 20 अक्टूबर को सुबह 6 से 7 बजे और रात 8 से 10 बजे तक है.

AQI का मतलब क्या है?

सरकारी मानकों के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को छह श्रेणियों में बांटा गया है. अगर AQI 0 से 50 के बीच है तो हवा को ‘अच्छा’ माना जाता है. 51 से 100 के बीच होने पर यह ‘संतोषजनक’, जबकि 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ मानी जाती है. 201 से 300 तक का स्तर ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में गिना जाता है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL