Wednesday 22/ 10/ 2025 

मथुरा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, इन रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही हुई ठपएक क्लिक में पढ़ें 22 अक्टूबर, बुधवार की अहम खबरें'देवी लक्ष्मी की पूजा करने से कोई अमीर बन जाता तो…', स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब लक्ष्मी पूजा पर खड़े किए सवालदिवाली पर 6 लाख करोड़ की सेलबिहार नहीं लेकिन इस राज्य में साथ आ गई कांग्रेस और AIMIM, उपचुनाव में दिया समर्थन‘थामा’ का दिवाली धमाका… आयुष्मान को मिली करियर की टॉप ओपनिंग – thamma box office collection ayushmann khurrana career top opening ntcpsmलोकपाल को 7 लोगों की टीम के लिए चाहिए 7 BMW कारें, निकाला टेंडर, जानें कितनी है कीमतमदुरै में हुई झमाझम बार‍िश, देखें वीड‍ियोदिवाली समारोह के दौरान केरल के मंदिर में बवाल, नशे में धुत युवकों ने पुलिस अधिकारियों पर किया हमलाग्रेटर नोएडा: पंचायत में चाचा-भतीजे की हत्या से दहल उठा इलाका… अचानक तड़तड़ाई गोलियां, फिर जमीन पर गिरी 2 लाशें – Greater Noida Murder of uncle and nephew in Panchayat video viral gun fire Jarcha lclam
देश

‘शांति समझौता तोड़ोगे तो मिलेगा सख्त जवाब…’, डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेताया – us president donald trump warns hamas ceasefire israel middle east peace talks ntc

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी दी कि वह इजरायल के साथ हुए नाजुक युद्धविराम का पालन करे. उन्होंने कहा कि अगर हमास अच्छे व्यवहार नहीं करेगा तो उसे पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधि मध्य पूर्व में शांति समझौते को मजबूत करने के लिए गए हैं और अमेरिका इस युद्धविराम को एक मौका देगा, लेकिन अगर हमास लगातार हमले करता रहा, तो इसका जवाब सख्ती से दिया जाएगा.

उन्होंने साफ़ किया कि वे अमेरिका की सेना भेजने की बात नहीं कर रहे, बल्कि ऐसे देश जो शांति योजना में शामिल हैं, वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे. ट्रंप ने कहा, “अगर मैं चाहूं तो इजरायल दो मिनट में अंदर जाकर काम निबटा देगा.” लेकिन फिलहाल युद्धविराम को एक मौका दिया जा रहा है.

इस बीच, अमेरिकी प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ़ और ट्रंप के साले जरेड कुश्नर ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से जेरूसलम में मुलाकात की ताकि 20-चरणीय शांति योजना के अगले कदम पर चर्चा हो सके. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और आशा वेंस भी मंगलवार को इजरायल जाएंगे शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए.

ट्रंप ने पहले भी हमास से आग्रह किया है कि वे युद्धविराम का सम्मान करें, जिसे उन्होंने मध्य पूर्व में ऐतिहासिक पल बताया था. हालांकि, गाजा में सार्वजनिक फांसी की खबरों के बाद ट्रंप ने कहा कि ऐसे कार्य समझौते का उल्लंघन हैं और अमेरिका को हमास के खिलाफ सख्त कदम उठाना होगा.

यह भी पढ़ें: ‘युद्धविराम समझौते की शर्तें पूरी करे हमास, तभी खुलेगा राफा बॉर्डर’, नेतन्याहू की दो टूक

एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि हमास ने हथियार छोड़ने का वादा किया है, भले ही कोई तय समय सीमा ना हो. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि हमास अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करता, तो अमेरिका को उन्हें मजबूरन करनी पड़ेगी.

गाजा में तनाव तब बढ़ गया जब इजरायली सेना ने हमास पर दो सैनिकों की हत्या का आरोप लगाते हुए मानवीय सहायता को अस्थायी रूप से रोक दिया. हालांकि बाद में युद्धविराम की पुनर्स्थापना की गई. नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने फिर से इजरायली सेना पर हमला किया तो उन्हें बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL