Wednesday 22/ 10/ 2025 

जन्मदिन विशेष: अमित शाह कैसे बन गए सियासत की दुनिया के चाणक्य? संघर्ष से भरा रहा है पूरा सफरPt. Vijayshankar Mehta’s column- Mothers and sisters should at least maintain morality. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: माताएं-बहनें कम से कम  नैतिकता को बचाए रखेंOpenAI ने लॉन्च किया Atlas ब्राउजर, Google Chrome को टक्कर देने की तैयारी – openai atlas browser chatgpt google chrome sam altman ai innovation web search ntc'सद्गुरु की झूठी गिरफ्तारी के फर्जी विज्ञापनों पर लगाम लगाएं', दिल्ली हाई कोर्ट का गूगल को आदेश‘सहयोग नहीं तो पूरी तरह से मिटा दिया जाएगा…’, सीजफायर पर हमास को अमेरिकी उपराष्ट्रपति की चेतावनी – us vice president jd vance gaza ceasefire hamas israel aid reconstruction ntcपंजाब की हवा में घुला जहर, सांस लेना भी मुश्किल, मनजिंदर सिंह सिरसा बोले- "केजरीवाल ने पंजाब भी बर्बाद कर दिया"Aaj Ka Makar Rashifal 22 October 2025: नई नौकरी का ऑफर मिलेगा, धन की स्थिति बेहतर होगीमथुरा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, इन रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही हुई ठपएक क्लिक में पढ़ें 22 अक्टूबर, बुधवार की अहम खबरें'देवी लक्ष्मी की पूजा करने से कोई अमीर बन जाता तो…', स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब लक्ष्मी पूजा पर खड़े किए सवाल
देश

ग्रेटर नोएडा: पंचायत में चाचा-भतीजे की हत्या से दहल उठा इलाका… अचानक तड़तड़ाई गोलियां, फिर जमीन पर गिरी 2 लाशें – Greater Noida Murder of uncle and nephew in Panchayat video viral gun fire Jarcha lclam

ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के गांव सैथली में दीपावली के दिन मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. नाली से पानी निकालने को लेकर हुए वाद-विवाद में पंचायत के दौरान दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी में तीन लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. अब हत्या के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गोली चलते और अफरा-तफरी मचते दिख रही है. वीडियो के आखिर में दो लोग लहूलुहान जमीन पर पड़े नजर आ रहे हैं.  

नाली विवाद में खूनी संघर्ष, दो लोगों की हत्या

घटना से नाराज मृतकों के परिजनों ने चौकी के सामने जीटी रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स लगाई गई है. हालात तनावपूर्ण हैं. आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. 

डीसीपी ग्रेटर नोएडा शाद मियां खान के अनुसार, गांव सैथली निवासी अनूप भाटी का उनके पड़ोसी प्रिंस भाटी, बॉबी तोंगड़ और मनोज नागर से झगड़ा हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने अनूप के भतीजे दीपांशु भाटी (21) और भाई अजयपाल भाटी (55) पर फायरिंग कर दी. 

फायरिंग में CISF के रिटायर्ड जवान समेत दो की मौत

एफआईआर दर्ज, तलाश जारी

गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अनूप भाटी की तहरीर पर बॉबी तोंगड़, प्रिंस भाटी और मनोज नागर को नामजद किया गया है. डीसीपी ने यह भी बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित की गई हैं और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.  

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पीड़ित परिजनों से लगातार बातचीत की जा रही है. फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस जल्द घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL