Sunday 26/ 10/ 2025 

कर्नाटक के मंत्रिमंडल में होने वाला है बदलाव? जानें डिप्टी CM शिवकुमार ने क्या कहाChhath Puja 2025: छठ पर्व के तीसरे दिन अस्तगामी सूर्य का अर्घ्य, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि – Chhath 2025 third day puja surya arghya Vidhi shubh muhurt upay significance tvisuमानसून के दौरान सामान्य से 8% ज्यादा बारिश, दिसंबर तक जारी रहेगा सिलसिला, जानें क्या है इसकी वजह?PM मोदी ने आसियान समिट में समुद्री सहयोग का किया ऐलान, चीन को दिया कड़ा संदेश?'21वीं सदी भारत और आसियान की सदी', आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, जानें और क्या बोलेपवन सिंह-खेसारी के बाद अक्षरा सिंह रखेंगी राजनीति में कदम, किस पार्टी का देंगी साथ? बोलीं- कोई शक… – After pawan singh khesari lal yadav akshara singh will join politics tmovaभारत के इस राज्य में तड़के भूकंप से हिली धरती, महज 5 किमी थी गहराईJEE Mains 2026: अक्टूबर में शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन – latest update jee mains two papers 2026 application process starts soon'स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में उछाल, त्योहारों की रौनक पहले से ज्यादा', मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदीपवन सिंह की गोद में एक्ट्रेस, पावर स्टार ने दबाए पैर, यूजर्स बोले- ज्योति भाभी को… – pawan singh pressed actress feet gets troll fans says jyoti singh par dhyan do tmovb
देश

JEE Mains 2026: अक्टूबर में शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन – latest update jee mains two papers 2026 application process starts soon

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन्स 2026 के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर सकती है. अभ्यर्थियों को इसके लिए एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर आवेदन करना होगा.

इस बार मेन्स में दो पेपर

19 अक्टूबर, 2025 को जारी हुए आधिकारिक नोटिस के मुताबिक इस बार जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में होगा. पहले सत्र की परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी, 2026 तक कराई जाएगी. वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा 1 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2026 तक आयोजित होगी.

कुल दो पेपर होंगे. पेपर 1 एनआईटी, आईआईटी, केंद्र सरकार द्वारा फंडेड तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) और राज्य सरकार द्वारा फंडेड संस्थानों और यूनिवर्सिटीज में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बी.ई) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक) जैसे इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश के लिए होगा. पेपर 2 बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बी.आर्क) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (बी.प्लानिंग) कोर्सेज में प्रवेश के लिए कराया जाएगा.

यह है आवेदन प्रक्रिया

जेईई मेन्स 2026 की पहले सत्र की परीक्षा के लिए एप्लीकेशन अक्टूबर में ही जारी कर दी जाएगी. वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी 2026 में शुरू होंगे. आवेदन करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

  • जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in. पर जाकर JEE Mains Registration 2026 लिंक पर क्लिक करें.
  • वेबसाइट पर रजिस्टर करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक डिटेल्स और जरूरी डॉक्युमेंट्स की कॉपी अपलोड करें.ट
  • आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट कर दें और उसे डाउनलोड कर लें.

आवेदन शुल्क की जानकारी बाद में वेबसाइट पर दी जाएगी. इसके अलावा वेबसाइट पर आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट को लेकर 29 सितंबर, 2025 को एक एडवाइजरी भी जारी की गई थी.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL