Tuesday 28/ 10/ 2025 

विवादों में घिरे न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार जोहरान ममदानी, क्या 9/11 की सुनाई झूठी कहानी?राष्ट्रपति मुर्मू अब राफेल फाइटर जेट से भरेंगी उड़ान, इससे पहले सुखोई-30 से नाप चुकी हैं आसमानट्रेन से कटकर कपल की मौतदिल्ली की जहरीली हवा को शुद्ध करेगी कानपुर IIT की आर्टिफिशियल रेन टेक्नोलॉजी, जानें इसके बारे में7 महीने की Pregnant Constable ने उठाया 145 Kg वज़न!उड़ानों पर भी चक्रवाती तूफान 'मोन्था' का असर, कैंसिल हुईं 32 फ्लाइटें, जानिए सभी का रूटThamma से बेहतर रहा Deewaniyat का मंडे टेस्ट!Rajat Sharma's Blog | SIR: एक भी असली वोटर का वोट ना छिनेUS बैन से हिली रूस की Lukoil, बेचनी पड़ीं Oil Refineryदिल्ली से ऑस्ट्रेलिया जा रहे 4 गुजरातियों को ईरान में किया गया किडनैप, मांगी गई करोड़ों की फिरौती
देश

आगरा का ‘कातिल’ बेटा… पिता की हत्या कर लाश बोरे में भरी, फिर स्कूटी से नदी में फेंक आया – Agra son killed his father stuffed dead body in sack threw into river by scooty lclam

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और शव को थैले में भरकर यमुना नदी में फेंक आया. पुलिस ने आरोपी बेटे मनीष को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 

जानकारी के मुताबिक, कमलानगर के लाल मस्जिद क्षेत्र में रहने वाला युवक मनीष का अपने पिता भरत सिंह के साथ पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहा था. बताया जा रहा है कि भरत सिंह पिछले 20 सालों से परिवार से अलग रह रहा था और शराब के नशे में अक्सर घर आकर गाली-गलौज और झगड़ा करता था. 

पिछले शुक्रवार की रात जब भरत सिंह नशे में हंगामा करने लगा, तो मनीष का सब्र टूट गया. गौशाला के पास खाली प्लॉट में दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. गुस्से में मनीष ने पिता की छाती पर जोरदार लात मारी जिससे भरत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. 

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

हत्या के बाद मनीष ने शव को बोरे में भरा और उसे एक्टिवा स्कूटी पर रखकर यमुना नदी की ओर निकल पड़ा. देर रात उसने शव को वाटर वर्क्स चौराहा पुल के पास नदी में फेंक दिया, ताकि कोई सुराग न बचे. 

रविवार को पुलिस को मनीष की बुआ से सूचना मिली कि मनीष ने अपने पिता की हत्या की है. इसके बाद कमलानगर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने हत्या की पूरी कहानी कबूल की. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी भी बरामद कर ली है. 

मामले में पुलिस उपायुक्त सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है. इसपर तत्काल पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए बेटे को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने बताया कि पिता जादू-टोना से जुड़ा काम करते थे और नशे में घर आकर विवाद करते थे. घटना की रात विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने गुस्से में पिता की हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया. पुलिस ने शव की तलाश में गोताखोरों की मदद ली है. मामले की जांच जारी है. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL