Tuesday 02/ 12/ 2025 

Aaj Ka Meen Rashifal 2 December 2025: संघर्ष के बाद मिलेगा धन, मानसिक तनाव दून होगालॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने ली गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की हत्या की जिम्मेदारी, पोस्ट में कहा- "आज से नई जंग शुरू, यह ग्रुप का गद्दार था"एक क्लिक में पढ़ें 2 दिसंबर, मंगलवार की अहम खबरेंपीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, कहा- भारत के लोग संकट की इस घड़ी में द्वीपीय राष्ट्र के साथ हैं खड़ेक्या है ‘जिहाद’ का मतलब, इस पर आमने-सामने क्यों हैं मौलाना मदनी और आरिफ मोहम्मद खानकर्नाटक में एक और ब्रेकफास्ट मीटिंग! अब डीके शिवकुमार के घर जाएंगे सिद्धारमैया, बन जाएगी बात?मेरठ में ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी में दारोगा ने लगाई आग, पुलिसकर्मी पर 10 हजार मांगने का आरोप – meerut beauty parlour owner accuses cop of arson lohianagar lclarसंसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'वे जितना हारते जा रहे हैं, उतना…'MP में भरभराकर गिरा 50 साल पुराना पुललोकसभा में इस हफ्ते वंदे मातरम् पर होगी चर्चा, पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे-सूत्र
देश

Tulsi Vivah 2025: 2 या 3 नवंबर, कब है तुलसी-शालिग्राम विवाह? जानें तिथि और शुभ योग – Tulsi Vivah 2025 date 2 or 3 November shubh muhurt puja Vidhi upay tvisu

Tulsi Vivah 2025: हर साल कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि को तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराने की परंपरा है. यह पर्व देवउठनी एकादशी के ठीक अगले दिन मनाया जाता है, क्योंकि भगवान चार माह के बाद योग निद्रा से जागते हैं और चातुर्मास समाप्त होता है. हालांकि इस साल तुलसी और शालिग्राम विवाह की तिथि को लेकर बहुत असंमजस है. कोई 2 नवंबर तो कोई 3 नवंबर को तुलसी-शालिग्राम विवाह बता रहा है. आइए सही तिथि जानते हैं.

तुलसी-शालिग्राम विवाह की तिथि क्या है?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 2 नवंबर को सुबह 07 बजकर 31 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 3 नवंबर को सुबह 05 बजकर 07 मिनट तक रहने वाली है. ऐसे में ज्योतिषविदों का कहना है कि तुलसी-शालिग्राम विवाह 2 नवंबर को करना ही ज्यादा उचित होगा.

तुलसी-शालिग्राम विवाह पर शुभ योग
इस बार तुलसी-शालिग्राम विवाह के शुभ अवसर पर दो शुभ योग बनने वाले हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, 2 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे से लेकर रात 10 बजकर 33 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहने वाला है. फिर रात 10 बजकर 34 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 34 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. इस दुर्लभ संयोग के चलते तुलसी विवाह का महत्व और अधिक बढ़ गया है.

तुलसी-शालिग्राम विवाह कैसे कराएं?
तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इनका विवाह पारंपरिक विवाह की तरह ही कराया जाता है, जिसमें कन्यादान, मंडप और अन्य रस्में शामिल होती हैं. देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु के योग निद्रा से जागते ही तुलसी के साथ विवाह कराया जाता है. विवाह संपन्न होते ही चातुर्मास के कारण शुभ व मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट जाती है और चारों ओर शहनाइयां गूंजने लगती हैं.

इसके अलावा, ऐसा माना जाता है कि तुलसी-शालिग्राम का विवाह कराने से घर परिवार में सुख-शांति और सौभाग्य का संचार होता है. संतान सुख की प्राप्ति होती है. संतान की उन्नति भी होती है. साथ ही तुलसी-शालिग्राम का विवाह कराने से पापों का नाश होता है और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL