दुलारचंद यादव मर्डर केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अनंत सिंह को किया गिरफ्तार – Anant Singh arrested Dularchand Yadav murder case police taking Patna ntc

मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना पुलिस ने पूर्व विधायक और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पटना एसएसपी की टीम बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंची, जहां से अनंत सिंह को हिरासत में लिया गया. पुलिस उन्हें बाढ़ से पटना लेकर जा रही है.
इससे पहले जानकारी आई थी कि दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अनंत सिंह जल्द पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं. इसी सूचना के बाद पटना एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम अनंत सिंह के घर पहुंची थी.
यह भी पढ़ें: मोकामा में अनंत सिंह बनाम वीणा देवी… बाहुबल, धनबल और भूमिहार समीकरण की जंग
सीआईडी ने संभाला जांच का जिम्मा
दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मामले की जांच तेज हो गई है. बिहार पुलिस की सीआईडी ने इस केस का जिम्मा संभाल लिया है. सीआईडी डीआईजी जयंतकांत खुद घटनास्थल पहुंचे थे. पुलिस की कई टीमें शनिवार को मोकामा में जांच करने पहुंचीं.
पुलिस ने पत्थरों के सैंपल भी लिए
जांच के दौरान बसावन चक के घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची. यहां से कई अहम सबूत जुटाए गए. जो गाड़ियां घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थीं, उनसे भी साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं. मोकामा टाल के इलाके से पत्थरों के सैंपल भी लिए गए हैं. ये वही पत्थर बताए जा रहे हैं, जिनसे अनंत सिंह के काफिले पर हमला हुआ था. खास बात यह है कि ये पत्थर रेलवे ट्रैक पर इस्तेमाल होते हैं और आमतौर पर मोकामा टाल में नहीं मिलते. इस वजह से पुलिस को पहले से प्लानिंग की आशंका है.
यह भी पढ़ें: Crime Katha: अनंत सिंह, सूरजभान, सोनू-मोनू और टाल का गुट… मोकामा में गैंगवॉर और अदावत की खूनी कहानी
चुनाव आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार के डीजीपी से मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की हत्या पर रिपोर्ट मांगी. इस हत्या के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा में जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं.
आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी की कार पर भी शुक्रवार को पथराव किया गया. चुनाव आयोग ने डीजीपी से जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है. बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
—- समाप्त —-
Source link
