Tuesday 02/ 12/ 2025 

Aaj Ka Meen Rashifal 2 December 2025: संघर्ष के बाद मिलेगा धन, मानसिक तनाव दून होगालॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने ली गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की हत्या की जिम्मेदारी, पोस्ट में कहा- "आज से नई जंग शुरू, यह ग्रुप का गद्दार था"एक क्लिक में पढ़ें 2 दिसंबर, मंगलवार की अहम खबरेंपीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, कहा- भारत के लोग संकट की इस घड़ी में द्वीपीय राष्ट्र के साथ हैं खड़ेक्या है ‘जिहाद’ का मतलब, इस पर आमने-सामने क्यों हैं मौलाना मदनी और आरिफ मोहम्मद खानकर्नाटक में एक और ब्रेकफास्ट मीटिंग! अब डीके शिवकुमार के घर जाएंगे सिद्धारमैया, बन जाएगी बात?मेरठ में ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी में दारोगा ने लगाई आग, पुलिसकर्मी पर 10 हजार मांगने का आरोप – meerut beauty parlour owner accuses cop of arson lohianagar lclarसंसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'वे जितना हारते जा रहे हैं, उतना…'MP में भरभराकर गिरा 50 साल पुराना पुललोकसभा में इस हफ्ते वंदे मातरम् पर होगी चर्चा, पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे-सूत्र
देश

OUT या नॉटआउट… रिंकू सिंह ने डाइव लगाकर लपका कैच, लेकिन तीसरे अंपायर का नहीं मिला साथ – ind vs aus 3rd t20 rinku singh catch controversy stoinis third umpire tspoa

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर (रविवार) को होबार्ट के बेलेरीव ओवल में खेला है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में अर्शदीप सिंह, जितेश शर्म और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी. हालांकि रिंकू सिंह एक बार भी फिर प्लेइंग-11 से बाहर बैठे.

रिंकू सिंह शुरुआती दो मैचों में भी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. हालांकि रिंकू इस मुकाबले के दौरान सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर एक्शन में नजर आए. रिंकू ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस का शानदार कैच लपका था. रिंकू उससे पहले भी एक मौके पर स्टोइनिस का कैच लगभग लपक चुके थे. हालांकि तीसरे अंपायर ने तब स्टोइनिस को नॉटआउट दिया था. तीसरे अंपायर के उस फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पूरा वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में हुआ. उस ओवर में अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद फुल टॉस फेंक, जो ऑफ स्टम्प की लाइन में अंदर की ओर आ रही थी. स्टोइनिस ने जोरदार शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही और गेंद हवा में खड़ी हो गई. लॉन्ग-ऑन पर मौजूद रिंकू सिंह ने आगे की ओर डाइव लगाकर गेंद को कब्जे में लिया. पहले तो लगा कि यह बहुत बढ़िया लो कैच है, लेकिन अंपायरों ने अंतिम निर्णय के लिए टीवी अंपायर की मदद ली.

मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 186 रन बनाए थे. टिम डेविड ने 74 और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं वरुण चक्रवर्ती को दो सफलताएं हासिल हुईं.

—- समाप्त —-




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL