Tuesday 02/ 12/ 2025 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने ली गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की हत्या की जिम्मेदारी, पोस्ट में कहा- "आज से नई जंग शुरू, यह ग्रुप का गद्दार था"एक क्लिक में पढ़ें 2 दिसंबर, मंगलवार की अहम खबरेंपीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, कहा- भारत के लोग संकट की इस घड़ी में द्वीपीय राष्ट्र के साथ हैं खड़ेक्या है ‘जिहाद’ का मतलब, इस पर आमने-सामने क्यों हैं मौलाना मदनी और आरिफ मोहम्मद खानकर्नाटक में एक और ब्रेकफास्ट मीटिंग! अब डीके शिवकुमार के घर जाएंगे सिद्धारमैया, बन जाएगी बात?मेरठ में ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी में दारोगा ने लगाई आग, पुलिसकर्मी पर 10 हजार मांगने का आरोप – meerut beauty parlour owner accuses cop of arson lohianagar lclarसंसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'वे जितना हारते जा रहे हैं, उतना…'MP में भरभराकर गिरा 50 साल पुराना पुललोकसभा में इस हफ्ते वंदे मातरम् पर होगी चर्चा, पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे-सूत्रबिजनौर: जामा मस्जिद के पास दो बाइक सवारों पर लाठी-डंडों से हमला, CCTV वीडियो वायरल – bijnor bike riders attacked near jama masjid cctv viral lclar
देश

खुशी के आंसू, तिरंगे का गौरव और इतिहास रचती बेटियां… इस जीत ने हर घर में बो दिया सपनों का बीज – Indian women team pride after won odi world cup pride tricolor daughters creating history ntcpas

एक यज्ञ है. तपस्या के 52 साल. इंतजार है जो लंबा और लंबा होता जा रहा है. नाउम्मीदी का मानसून घूम-घूमकर आता है और हर बार आंखों में मायूसी की छाया छोड़कर चला जाता है. लेकिन दूसरी तरफ हैं 11 लड़कियां. हठ से भरी लड़कियां. प्रण को थामे लड़कियां. मजाज़ लखनवी ने लिखा- ‘तेरे माथे पे ये आंचल बहुत ही खूब है लेकिन, तू इस आंचल से इक परचम बना लेती तो अच्छा था…’ तो हाज़िरीन लड़कियों ने अपने आंचल को परचम बना लिया है. सवा सौ करोड़ लोगों की तपस्या आज फलीभूत हुई है. 52 साल बाद 11 विश्व विजेता लड़कियों ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि पूरा देश उन्हें अपनी बेटी कहना चाहता है. महिला क्रिकेट टीम ने 52 साल के महिला विश्व कप के इतिहास में पहला वर्ल्ड कप जीत लिया है. इन खिलाड़ियों और पूरे देश के लिए यह भावुक कर देने वाला पल है. हर कोई इसे अपनी जीत मान रहा है- आज पूरा देश पूरे लाम पर है, जो जहां पर है वतन के काम पर है.

ये जीत है भी खास. क्योंकि बीते 52 सालों में महिला खिलाड़ियों ने उपेक्षा भी सही और अपमान भी. किसी ने उन्हें मोम की गुड़िया कहा तो किसी ने उन्हें घरों तक समेट देने की ख्वाहिश पाली. लेकिन अब ये जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गई है. ये जीत 1983 वर्ल्ड कप सरीखी जीत है, जब कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. 83 की जीत ने भारत में क्रिकेट का रोमांच हर घर तक पहुंचाया था.

अब जब बेटियां विश्व विजेता बनी हैं तो इस जीत की रात कई घरों में माता-पिताओं ने अपनी बेटियों को क्रिकेटर बनाने का सपना पाल लिया होगा. वो भी अब अपनी बेटियों में हरमन-स्मृति, दीप्ति और शेफाली जैसी खूबियां खोजेंगे. महिला क्रिकेटरों की ये जीत इस खिताब से कहीं बड़ी है, क्योंकि उन्होंने देश की करोड़ों बेटियों के लिए लोगों का विश्वास जीता है. 

WC

52 साल का इंतजार खत्म…

1973 वो साल था, जब पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था. साल बीतते रहे और नए-नए चैम्पियन बनते रहे. लेकिन भारतीय महिला टीम खिताब से दूर रही. डायना एडुल्जी से लेकर मिताली राज तक, अंजुम से लेकर झूलन तक तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पल को पाने के लिए अपना सबकुछ सौंप दिया. लेकिन ट्रॉफी भारत से दूर रही.

फिर आया साल 2005 जब पहली बार भारतीय महिला टीम विश्वकप के फाइनल में पहुंची. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रनों से शिकस्त देकर भारत का सपना तोड़ दिया. फिर भारतीय टीम पर तानों की बरसात हुई. लेकिन लड़कियां लड़ीं. आगे बढ़ीं. और फिर आया साल 2017…एक बार फिर भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई. सामने थी इंग्लैंड की टीम लेकिन फिर भारत की उम्मीदों को झटका लगा और इंग्लैंड ने 9 रनों से मैच जीत लिया.

फिर सवाल भारतीय बेटियों पर उठे. लेकिन बेटियों को पता था, ये उपहास शाबासी में बदल जाएंगे. सवाल उठाती ये उंगलियां पीठ थपथपाएंगी अगर एक बार बस एक बार विश्व कप की ट्रॉफी उनके नाम होगी. आखिरकार वो दिन आया. और क्या खूब आया. 

WC

2 नवंबर 2025 की ये तारीख अमर हो गई. ये दिन अब हमेशा हमेशा के लिए इतिहास के सुनहरे पन्नों में अंकित हो गया. क्योंकि बेटियों ने इतिहास रच दिया. बेटियों ने कमाल कर दिया. बेटियों ने विश्व विजेता का खिताब जीत लिया. 

करोड़ों घरों में सपने बो गई ये जीत

इस जीत को केवल एक खिताब भर मत मानिए. ये जीत ख्वाब को हकीकत बनाने की जीत है. ये संघर्षों के सच हो जाने की जीत है. ये जीत करोड़ों घरों में एक नया सपना बो देने की जीत है. ये भारत की बेटियों की जीत है…
 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL