देश
पावरफुल बुलेट, हाई-टेक EV! तहलका मचाने आ रही हैं Royal Enfield की ये धांसू बाइक्स

Royal Enfield Bullet 650:
हाल ही में इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA 2025 में रॉयल एनफील्ड ने दुनिया को दिखा दिया कि कंपनी की सबसे पुरानी बाइक बुलेट सिर्फ एक मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि पीढ़ियों की धड़कन है. इस बार कंपनी ने इसके इतिहास में सबसे ताकतवर मॉडल ‘Bullet 650’ पेश किया है. नई बुलेट का डिज़ाइन पूरी तरह से क्लॉसिकल है. स्ट्रेट स्टांस, टीयरड्रॉप फ्यूल टैंक, विंग्ड बैज, कास्केट हेडलैम्प, टाइगर-आई पायलट लैंप और हाथों से बनाई गई पिनस्ट्रिपिंग इसे उसी भाव से जोड़ते हैं, जिससे हर भारतीय वाकिफ है. (Photo: ITG)
Source link
