देश
‘कविता की नई बहार’ युवा कवियों और कवयित्रियों संग, साहित्य आजतक पर देखें कवि सम्मेलन

‘कविता की नई बहार’ युवा कवियों और कवयित्रियों संग, साहित्य आजतक पर देखें कवि सम्मेलन
साहित्य के महाकुंभ ‘साहित्य आजतक 2025’ का भव्य शुभारंभ हो चुका है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंच पर आमंत्रित रहे- कवि स्वयं श्रीवास्तव, कवि वरुण आनंद, कवि अभिसार शुक्ला, कवि मनु वैशाली, कवयित्री मनिका दुबे और कवयित्री कायनात शाहिदा. सत्र ‘कवि सम्मेलन कविता की नई बहार’ में किसने कौन सी रचना प्रस्तुत की, जानने के लिए देखें ये पूरा वीडियो.
