Monday 01/ 12/ 2025 

BLO ने फांसी पर झूलकर दी जानसंसद का शीतकालीन सत्र आज, SIR को लेकर विपक्ष की ओर से हंगामे के आसारशहद उत्पादन और निर्यात पर क्या बोले PM मोदी?सीएम धामी के प्रयासों पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, 'मन की बात’ में की उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन की ब्रांडिंगपाकिस्तान में छिड़ी सत्ता की जंग? आसिम मुनीर को बनाया जाना था CDF, लेकिन शहबाज चल दिए विदेश – Pakistan PM Shehbaz Sharif PAK Army Chief Asim Munir CDF Notification NTCआज से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में गतिरोध के आसार, विपक्ष SIR पर चर्चा की मांग पर अडिगN. Raghuraman’s column: Keep at least one original document for everything in life | एन. रघुरामन का कॉलम: जीवन से जुड़ी हर चीज का कम से कम एक मूल दस्तावेज जरूर रखिएAaj Ka Meen Rashifal 1 December 2025: किसी को पैसा उधार देने से बचें, शुभ रंग होगा ऑरेंजश्रीलंका में फंसे विदेशी नागरिकों के लिए देवदूत बने भारतीय सैनिक, ऑपरेशन सागर बंधु के जरिए सबको बचा लाएAaj Ka Singh Rashifal 1 December 2025: रुके हुए कार्य बनेंगे, उपाय- ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें
देश

UP: समाजवादी पार्टी ने SIR को लेकर की शिकायत, इस मांग के साथ चुनाव आयोग को लिखा पत्र – Samajwadi Party requests UP CEO to extend SIR deadline by three months ntc

समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में चल रही SIR की प्रक्रिया को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO), उत्तर प्रदेश को एक शिकायती पत्र लिखा है. सपा ने अपने पत्र के जरिए इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि को तीन महीने तक बढ़ाने की मांग की है. पार्टी ने मतदाता सूची 2003 के कई मतदाताओं को प्राप्त न होने पर भी शिकायत दर्ज कराई है. 

समाजवादी पार्टी ने बिहार के बाद उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में शुरू हुई SIR की प्रक्रिया पर विरोध जताया है. बंगाल में टीएमसी भी इसके खिलाफ है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने यह शिकायती पत्र लिखा है. सपा ने SIR की तिथि बढ़ाने की मांग के साथ ही लखनऊ पूर्वी विधानसभा से करीब 1100 मतदाताओं के लापता होने का एक और आरोप लगाया है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी पिछले दिनों चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर इसे बंद करने की मांग की थी.

samajwadi party

मतदाता सूची और मतदाताओं के लापता होने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने अपने पत्र में SIR की अंतिम तिथि को तीन महीने बढ़ाने की मांग के साथ ही मतदाता सूची से जुड़ी एक और शिकायत की है. पार्टी ने शिकायत की है कि मतदाता सूची 2003 के कई मतदाताओं को वर्तमान सूची प्राप्त नहीं हुई है. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी का आरोप है कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा के करीब 1100 मतदाता लापता हैं, जिन्हें सूची में नहीं पाया जा रहा है.

samajwadi party

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में BLO के लिए बंपर ऑफर: SIR का काम पूरा करो और परिवार संग जंगल सफारी पाओ!

अन्य राज्यों में भी विरोध

बिहार के बाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में SIR (समरी इंटेंसिव रिवीजन) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी इस प्रक्रिया के खिलाफ है. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने इस प्रक्रिया को बंद करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. अब उत्तर प्रदेश में सपा ने भी SIR की प्रक्रिया को तीन महीने तक आगे बढ़ाने की मांग की है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL