देश
हिंदी लेखन में आपबीती कैसे बन जाती है साहित्य? लेखिका जूवी शर्मा और लेखक प्रभात रंजन से जानें

हिंदी लेखन में आपबीती कैसे बन जाती है साहित्य? लेखिका जूवी शर्मा और लेखक प्रभात रंजन से जानें
साहित्य के महाकुंभ ‘साहित्य आजतक 2025’ के तीसरे और अंतिम दिन आयोजित सत्रों में से एक सत्र था- हिंदी लेखन में आपबीती. जिसमें खासतौर पर आमंत्रित रहे प्रभात रंजन (‘हिंदी मीडियम टाइट, किस्साग्राम और पलटू बोहेमियन’ के लेखक) और जूवी शर्मा (कवि और ‘अबोली की डेयरी’ की लेखिका). इस दौरान क्या कुछ दिलचस्प बातें हुईं, जानने के लिए देखें इस पूरे सेशन का ये वीडियो.
