Monday 01/ 12/ 2025 

शहद उत्पादन और निर्यात पर क्या बोले PM मोदी?सीएम धामी के प्रयासों पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, 'मन की बात’ में की उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन की ब्रांडिंगपाकिस्तान में छिड़ी सत्ता की जंग? आसिम मुनीर को बनाया जाना था CDF, लेकिन शहबाज चल दिए विदेश – Pakistan PM Shehbaz Sharif PAK Army Chief Asim Munir CDF Notification NTCआज से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में गतिरोध के आसार, विपक्ष SIR पर चर्चा की मांग पर अडिगN. Raghuraman’s column: Keep at least one original document for everything in life | एन. रघुरामन का कॉलम: जीवन से जुड़ी हर चीज का कम से कम एक मूल दस्तावेज जरूर रखिएAaj Ka Meen Rashifal 1 December 2025: किसी को पैसा उधार देने से बचें, शुभ रंग होगा ऑरेंजश्रीलंका में फंसे विदेशी नागरिकों के लिए देवदूत बने भारतीय सैनिक, ऑपरेशन सागर बंधु के जरिए सबको बचा लाएAaj Ka Singh Rashifal 1 December 2025: रुके हुए कार्य बनेंगे, उपाय- ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करेंचक्रवात दित्वा का असर: तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश जारी, पुडुचेरी में स्कूल बंदसर्दियों में भारत में विंटर टूरिज्म के तमाम अवसर
देश

पहले स्टूडेंट्स को बाथरूम फोटो भेजती थी महिला टीचर और… पुलिस ने किया गिरफ्तार – us teacher carissa jane smith misconduct sentenced 10 years tstsd

अमेरिका के मिडिल स्कूल में पढ़ाने वाली एक महिला टीचर अपने छात्रों को अपने बाथरूम की तस्वीरें भेजती थी. वह छात्रों को स्कूल के बाद अपने घर भी बुलाती थी. कुछ स्टूडेंट्स ने उस पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है. इसके बदले वह बच्चों को पैसे ऑफर करती थी. 

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 साल की कैरिसा जेन स्मिथ पर छात्रों के साथ संबंध बनाने और उसके बदले नकद या कैशऐप के माध्यम से पैसे देने का आरोप है. शिक्षिका को बच्चों को शराब और गांजा उपलब्ध कराने का भी दोषी पाया गया.

छात्रों के साथ करती थी अश्लील चैट
शादीशुदा कैरिसा अपने ही छात्रों के साथ घिनौना काम करती थी. वह न सिर्फ उनका यौन शोषण करती थीं, बल्कि उनके साथ अश्लील चैट भी करती थी. उन्हें बाथरूम में नहाते हुए अपनी तस्वीरें भेजती थी. 

शिक्षिका को पिछले साल नवंबर में गिरफ़्तार किया गया था और उस पर यौन शोषण और बच्चों को नशीली दवा देने, यौन शोषण के लिए बाल तस्करी सहित 19 आरोप लगाए गए थे. सुनवाई के दौरान उसने कुछ छोटे अपराधों को भी स्वीकार किया था.

अपने ही छात्रों को भेजती थी नहाते हुए अपनी फोटो
अदालत में सुनवाई के दौरान पीड़ित छात्रों ने कई चौंकाने वाले आरोप लगाए. एक छात्र ने आरोप लगाया कि उसने अगस्त 2023 में स्मिथ से मिलना शुरू किया था. जब वह एक मिडिल स्कूल का छात्र था और स्मिथ उसकी कक्षा में शिक्षिका थी. इसके बाद वह उससे सोशल मीडिया ऐप पर अश्लील चैट करने लगी और  बाथरूम में नहाते हुए अपनी तस्वीरें भेजती थी. 

छात्रों को घर पर बुलाकर करती थी उनका यौन शोषण
छात्र ने बताया कि बाद में उसने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ गलत काम किया. एक छात्र ने यह भी कहा कि उन्होंने एक छात्र का मोबाइल फोन तब तोड़ दिया जब उसने दावा किया कि उसके पास उसके गंदे वीडियो है. 

एक अन्य परेशान करने वाली घटना में, एक छात्र को उसके सहपाठी ने नौकरी पर रखा और पूछा कि क्या वे कुछ काम करना चाहते हैं और काम के बदले कुछ पैसे कमाना चाहते हैं. इसके बाद छात्र को स्मिथ के आवास पर ले जाया गया. जहां उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया, जबकि उसका दोस्त बाहर पहरा दे रहा था.

महिला को मिली 10 साल की सजा
 यह भी बताया गया कि स्मिथ के पति ने एक बच्चे को बेसबॉल के बल्ले से धमकाया था, क्योंकि उसने उसे बताया था कि वह उसका गांजा पीते हुए एक वीडियो बना लिया है. फिर उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. अदालत ने सारी सुनवाई के बाद अब इस महिला टीच को 10 साल जेल की सजा सुनाई है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL