Monday 01/ 12/ 2025 

शहद उत्पादन और निर्यात पर क्या बोले PM मोदी?सीएम धामी के प्रयासों पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, 'मन की बात’ में की उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन की ब्रांडिंगपाकिस्तान में छिड़ी सत्ता की जंग? आसिम मुनीर को बनाया जाना था CDF, लेकिन शहबाज चल दिए विदेश – Pakistan PM Shehbaz Sharif PAK Army Chief Asim Munir CDF Notification NTCआज से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में गतिरोध के आसार, विपक्ष SIR पर चर्चा की मांग पर अडिगN. Raghuraman’s column: Keep at least one original document for everything in life | एन. रघुरामन का कॉलम: जीवन से जुड़ी हर चीज का कम से कम एक मूल दस्तावेज जरूर रखिएAaj Ka Meen Rashifal 1 December 2025: किसी को पैसा उधार देने से बचें, शुभ रंग होगा ऑरेंजश्रीलंका में फंसे विदेशी नागरिकों के लिए देवदूत बने भारतीय सैनिक, ऑपरेशन सागर बंधु के जरिए सबको बचा लाएAaj Ka Singh Rashifal 1 December 2025: रुके हुए कार्य बनेंगे, उपाय- ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करेंचक्रवात दित्वा का असर: तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश जारी, पुडुचेरी में स्कूल बंदसर्दियों में भारत में विंटर टूरिज्म के तमाम अवसर
देश

गोंडा में बीएलओ सहायक अध्यापक की संदिग्ध हालात में मौत, दबाव के आरोपों की जांच शुरू – gonda blo teacher suspicious death investigation started lclar

गोंडा जिले में मंगलवार को एक बीएलओ और सहायक अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया. नवाबगंज ब्लॉक के जैतपुर माझा में तैनात सहायक अध्यापक और बीएलओ विपिन कुमार यादव ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजनों ने उन्हें पहले गोंडा के अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जिला अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने बताया कि विपिन यादव अपने घर पर कुछ खा लेने से बीमार पड़े. बूथ पर पता चला कि वे आज ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे. सीओ तरबगंज उमेश्वर सिंह ने भी बताया कि उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया था. 

बीएलओ ने जहर खाकर दी जान

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के सीएमएस केके सिंह ने बताया कि जब विपिन को अस्पताल लाया गया, तब उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

इधर एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि बीएलओ विपिन यादव अपने घर से निकले थे, रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें पहले गोर्नाड अस्पताल और फिर जिला अस्पताल लाया गया. इसके बाद SDM सदर और नायब तहसीलदार को साथ भेजकर लखनऊ रेफर करवाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विपिन यादव ने एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था. इस वीडियो की सत्यता और अन्य तथ्यों की जांच के लिए सीआरओ और एडीएसपी के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी गई है. प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL