Monday 01/ 12/ 2025 

सीएम धामी के प्रयासों पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, 'मन की बात’ में की उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन की ब्रांडिंगपाकिस्तान में छिड़ी सत्ता की जंग? आसिम मुनीर को बनाया जाना था CDF, लेकिन शहबाज चल दिए विदेश – Pakistan PM Shehbaz Sharif PAK Army Chief Asim Munir CDF Notification NTCआज से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में गतिरोध के आसार, विपक्ष SIR पर चर्चा की मांग पर अडिगN. Raghuraman’s column: Keep at least one original document for everything in life | एन. रघुरामन का कॉलम: जीवन से जुड़ी हर चीज का कम से कम एक मूल दस्तावेज जरूर रखिएAaj Ka Meen Rashifal 1 December 2025: किसी को पैसा उधार देने से बचें, शुभ रंग होगा ऑरेंजश्रीलंका में फंसे विदेशी नागरिकों के लिए देवदूत बने भारतीय सैनिक, ऑपरेशन सागर बंधु के जरिए सबको बचा लाएAaj Ka Singh Rashifal 1 December 2025: रुके हुए कार्य बनेंगे, उपाय- ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करेंचक्रवात दित्वा का असर: तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश जारी, पुडुचेरी में स्कूल बंदसर्दियों में भारत में विंटर टूरिज्म के तमाम अवसरलोक गायिका मालिनी अवस्थी की पहली किताब ''चंदन किवाड़'' पर हुई परिचर्चा, जिसमें उन्होंने बताई लोक गीतों की बुनियाद की कहानी
देश

वनडे में पास, टेस्ट में बुरी तरह फेल… टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का देखें रिपोर्ट कार्ड – team india head coach Gautam Gambhir overall report card test odi t20 record ind vs sa ntcpas

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हराई है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी भारत को उसके घर में 3-0 से क्लीन स्विप किया था. भारतीय टेस्ट टीम का ये बुरा हाल ऐसे वक्त में शुरू हुआ है जब गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह भारत के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाला है, और अब वह तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. आइए एक कोच के रूप में गंभीर का रिपोर्ट कार्ड देखते हैं…

गौतम गंभीर के कोचिंग रिकॉर्ड का विश्लेषण व्हाइट-बॉल और रेड-बॉल दोनों प्रारूपों में अलग-अलग किया जा सकता है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ का व्हाइट-बॉल क्रिकेट में कोच के रूप में रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है, लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

गौतम गंभीर का वनडे (ODI) कोचिंग रिकॉर्ड

वनडे में उनकी शुरुआत आदर्श नहीं रही. भारत अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका से 2-0 से हार गया, जबकि एक मैच टाई रहा. इसके बाद उन्होंने लगातार 8 मैच जीते, जिनमें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी शामिल है. वनडे के कुल 14 मैचों में गंभीर ने 9 मैच जीते, 4 हारे और 1 मैच टाई रहा, जिससे उनकी जीत प्रतिशत 64.28 है.

गौतम गंभीर का टी20 (T20I) कोचिंग रिकॉर्ड

गंभीर ने अपने कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका में की, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 से संन्यास के बाद पहली टी20 श्रृंखला थी. अपने पहले असाइनमेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और भारत ने तीनों मैच जीते. अगले 19 मैचों में गंभीर की टीम सिर्फ 2 मैच हारी. कुल 22 मैचों में 20 जीत और 2 हार के साथ उनकी जीत प्रतिशत 90.90 रही.

यह भी पढ़ें: ऑलराउंडर का चक्कर, बार-बार बदलाव… रोहित-कोहली र‍िटायर, साउथ अफ्रीका से सीरीज हार पर दिग्गजों ने गौतम गंभीर को घेरा

लेकिन टेस्ट का रिकॉर्ड बेहद खराब

टेस्ट कोच के रूप में गंभीर का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत तीनों मैच हार गया. इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई, और फिर भारत ने वेस्टइंडीज़ को घर में हराया. लेकिन उसके बाद फिर से एक शर्मनाक हार मिली जब भारत दक्षिण अफ्रीका से घर में 0-2 से हार गया.

कुल 19 मैचों में 7 जीत, 10 हार और 2 ड्रॉ के साथ उनकी जीत प्रतिशत 36.84 रही.

यह भी पढ़ें: ‘मेरा फ्यूचर BCCI के हवाले, लेकिन…’, साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार के बाद बोले गौतम गंभीर

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर खिसक गई है. यानी की पाकिस्तान से भी पीछे. इससे एक बार फिर भारत के डब्लूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL