Monday 01/ 12/ 2025 

सीएम धामी के प्रयासों पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, 'मन की बात’ में की उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन की ब्रांडिंगपाकिस्तान में छिड़ी सत्ता की जंग? आसिम मुनीर को बनाया जाना था CDF, लेकिन शहबाज चल दिए विदेश – Pakistan PM Shehbaz Sharif PAK Army Chief Asim Munir CDF Notification NTCआज से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में गतिरोध के आसार, विपक्ष SIR पर चर्चा की मांग पर अडिगN. Raghuraman’s column: Keep at least one original document for everything in life | एन. रघुरामन का कॉलम: जीवन से जुड़ी हर चीज का कम से कम एक मूल दस्तावेज जरूर रखिएAaj Ka Meen Rashifal 1 December 2025: किसी को पैसा उधार देने से बचें, शुभ रंग होगा ऑरेंजश्रीलंका में फंसे विदेशी नागरिकों के लिए देवदूत बने भारतीय सैनिक, ऑपरेशन सागर बंधु के जरिए सबको बचा लाएAaj Ka Singh Rashifal 1 December 2025: रुके हुए कार्य बनेंगे, उपाय- ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करेंचक्रवात दित्वा का असर: तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश जारी, पुडुचेरी में स्कूल बंदसर्दियों में भारत में विंटर टूरिज्म के तमाम अवसरलोक गायिका मालिनी अवस्थी की पहली किताब ''चंदन किवाड़'' पर हुई परिचर्चा, जिसमें उन्होंने बताई लोक गीतों की बुनियाद की कहानी
देश

Lemon For Liver Health: लिवर के लिए ‘वरदान’ है नींबू, आचार्य बालकृष्ण ने बताया कैेसे करता है काम – acharya balkrishna lemon for liver health how to use control fatty liver ayurvedic benefits tvisx

Lemon For Liver Health: नींबू की गिनती सब्जी में होती है और इसका कई तरीके से खाने में इस्तेमाल भी किया जाता है. नींबू के इस्तेमाल से खाने का स्वाद बढ़ जाता है और सलाद में नींबू का रस डालने से वो टेस्टी बन जाता है. नींबू का इस्तेमाल शराब का नशा कम करने के लिए भी लोग करते हैं. नींबू में कई औषधीय गुण में होते हैं, ये वेट लॉस, से लेकर स्किन से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करता है.

आचार्य बालाकृष्ण ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि लिवर के लिए किसी दवा से कम नहीं है. नींबू में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो लिवर की सुरक्षा करने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे नींबू लिवर को सेफ और हेल्दी रखने में मदद करता है और किस तरह से नींबू से लिवर को सही से काम करने में काम आता है.

लिवर के लिए ‘दवा’ से कम नहीं नींबू

आचार्य बालाकृष्ण के मुताबिक, नींबू के रस में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड लिवर में मौजूद एंजाइम को ठीक से काम करने में मदद करता है. नींबू के सेवन से लिवर में मौजूद जहरीले तत्व जिन्हें टॉक्सिन भी कहा जाता है, वो बाहर निकल जाते हैं और लिवर हेल्दी होता है.

नींबू से मिलने वा

  • नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड लीवर को डिटॉक्स करता है और उसके काम करने की क्षमता बढ़ाता है.
  • रोज नींबू पानी पीने से खाना अच्छे से डाइजेस्ट होता है और पेट भारी नहीं लगता.
  • शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर एनर्जी बढ़ाता है.
  • विटामिन C से भरपूर नींबू का सेवन करने से रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ती है.
  • लीवर सही से काम करने से चेहरे पर ताजगी और चमक आती है, इसलिए यह स्किन ग्लोइंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

नींबू का कैसे करें इस्तेमाल

  • सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पी लें.

  • अगर स्वाद ज्यादा खट्टा लगे तो थोड़ा शहद मिला सकते हैं.

  • पुदीना या हल्का नमक डालकर भी पी सकते हैं, इससे टेस्ट और फायदा दोनों बढ़ेंगे.

सलाह: नींबू कोई दवा नहीं है, सिर्फ लीवर को सहारा देने और डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है. जंक फूड और तैलीय खाने के साथ नींबू पानी पीना सबसे असरदार है. लेकिन अगर लिवर में कोई बड़ी दिक्कत है या स्वास्थ्य समस्या है, तो नींबू के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL