देश
UP: कफ सिरप रैकेट में क्या बाहुबली भी शामिल? जानें वायरल तस्वीरों का राज

UP: कफ सिरप रैकेट में क्या बाहुबली भी शामिल? जानें वायरल तस्वीरों का राज
यूपी एसटीएफ ने कोडीन मिक्स नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले बड़े रैकेट को पकड़ा है. हालांकि, जांच में सामने आया है कि असली आरोपी जो फर्जी फर्म और बिल के जरिए लगभग 100 करोड़ रुपये की नशीली सिरप खपाने में शामिल हैं, अभी पकड़ में नहीं आए हैं. यह मामला उत्तर प्रदेश का एक बड़ा रैकेट है जिसमें दो मुख्य आरोपियों की तस्वीर और वीडियो बाहुबली नेता के साथ चर्चा में है.
