Monday 19/ 05/ 2025 

7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बातअमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिलभारत की पाक को सख्त चेतावनी: ‘सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी’हैदराबाद: चारमीनार के पास इमारत में कैसे लगी भीषण आग? कैसे हुई 17 लोगों की दर्दनाक मौत, हुआ खुलासा
राजनीति

महाराणा सांगा के खिलाफ दिया गया बयान घृणित और अमर्यादित – स्वामी बालमुकुन्दाचार्य

बड़ी चौपड़ पर किया गया समाजवादी पार्टी के सांसद का पुतला दहन

पंकज उपाध्याय,जयपुर : स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक महाराणा सांगा पर अपमानजनक टिपण्णी करने पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के ख़िलाफ़ भाजपा हवामहल विधानसभा द्वारा विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के नेतृत्व में बड़ी चौपड़ जयपुर पर आक्रोश प्रदर्शन कर सांसद का पुतला दहन किया गया।

विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि देश के गौरव और अजेय योद्धा महाराणा सांगा को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी घोर निंदनीय है। महाराणा सांगा के बारे में की गई ग़लत टिप्पणी से सभी राष्ट्रभक्त आहत है।

इस अवसर पर हवामहल विधानसभा के पॉंड्रिक मण्डल अध्यक्ष प्रेम सैनी, जलमहल मंडल अध्यक्ष अमित पारीक, शास्त्री नगर मण्डल अध्यक्ष जुगल किशोर साहू, पूर्व अध्यक्ष कैलाश जांगिड हर्षवर्धन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा चिमन लाल सैनी, पार्षद माणक शर्मा शहर मंत्री सुरेश गुर्जर, महामंत्री मनोज वशिष्ठ विनोद मुद्गल मनप्रकाश गुप्ता ज्योति बागवानी ममता शर्मा घनश्याम गुर्जर प्रकाश सैनि लक्ष्मीनारायण सैनी महेश धाभाई सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 

Check Also
Close



DEWATOGEL