जयपुर जिला कलेक्टर की सरकारी ई-मेल पर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी
दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में बम स्क्वॉयड की टीमें मौजूद

पंकज उपाध्याय,जयपुर : जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी की सरकारी ई-मेल आईडी पर गुरुवार सुबह कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी का मेल .यह ई-मेल 3 अप्रैल की सुबह 7:58 बजे भेजा गया है. उस वक्त कलेक्ट्रेट परिसर बंद रहता है. मेल की जानकारी कलेक्टर ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को दी.आनन-फानन पूरे परिसर से लोगों को बाहर निकाला गया.करीब 200 कमरों की जांच के लिए बम स्क्वॉयड और इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ERT) को भी बुलाया गया। हालांकि, करीब 2 घंटे के सर्च के दौरान किसी भी एजेंसी को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.कलेक्ट्रेट परिसर के खाली होने के बाद यहां गुरुवार को कामकाज नहीं हो सका। कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ई-मेल में क्या लिखा है?
कलेक्टर और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस ईमेल में लिखा है, ‘इस पवित्र दिन पर जयपुर कलेक्टर ऑफिस एक भयंकर ऑक्सीडाइज्ड IED बेस्ड पाइप बॉम्ब विस्फोट का लक्ष्य होगा. यह 2G केस में सावुक्कु शंकर के साथ गलत बर्ताव और सादिक बलवा की हिरासत में हुई मौत की याद दिलाता है. हम अधिकारियों को अपने बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की चुनौती देते हैं.’
ई-मेल में आगे लिखा है, ‘हमने वीकेंड में ही विस्फोटक रूप से निर्मित प्रोजेक्टाइल को वहां रख दिया था. फ़्यूजिंग सिस्टम अन्ना यूनिवर्सिटी MIT परिसर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में विकसित किए गए थे. साथ ही इस पवित्र ऑपरेशन के लिए स्वदेशी साधनों के माध्यम से अन्य सामग्री प्राप्त की गई थी.’
हमारा लक्ष्य स्वर्ग को देखना है, क्योंकि कलेक्ट्रेट भी हमारे साथ नष्ट हो जाएगा! हां, हम आज ईडी उपकरणों को विस्फोट करने वाले हैं. एक बार आज का ऑपरेशन पूरा हो जाने के बाद, हमारी हिंदू पहचान हमारे साथ ही नष्ट हो, जाएगी क्योंकि हम शहीद हो गए हैं. बिलाल-रियाज़ जो इसे पढ़ रहे हैं-आज का दिन है, और आप जानते हैं कि क्या करना है! यह हमारा आखिरी मैसेज होगा.’
ई-मेल में आगे लिखा है, ‘वेरिफकेशन के लिए, DMK अरिवालयम में श्री नखीरन गोपाल से संपर्क करें. हमने उन्हें एक गुलाबी लिफ़ाफ़ा दिया है, जिसमें DMK परिवार की भागीदारी सहित हमारी कहानी का दस्तावेज़ीकरण करने वाले वीडियो है. अल्लाहु अकबर!’