Friday 24/ 10/ 2025 

Apple का बड़ा कदम, रिमूव कर दिए ये वायरल डेटिंग ऐप्स, ये है बैन की वजह – Apple bans viral Tea dating apps after complaints ttecrसाइबर सेंटर से डिलीट किए गए वोटर्स के नाम, मात्र 80 रुपये से शुरू हुआ खेल लाखों तक पहुंचा, SIT जांच में बड़ा खुलासाDerek O’Brien’s column – Unemployment on one side and millions of vacant posts on the other | डेरेक ओ ब्रायन का कॉलम: एक तरफ बेरोजगारी है और दूसरी तरफ लाखों खाली पदराजस्थान: फ्यूल स्टेशन थप्पड़ कांड में नया मोड़, FIR दर्ज करवाने वाली महिला ‘नकली पत्नी’ – rajasthan fake wife twist SDM fuel station slap controversy ntc79000 करोड़ रुपये के सैन्य प्रस्तावों को मिली मंजूरी, तीनों सेनाओं की ताकत में यूं होगा भारी इजाफाN. Raghuraman’s column – Clean water is now part of the fine dining experience | एन. रघुरामन का कॉलम: स्वच्छ पानी भी अब फाइन डाइनिंग अनुभव का हिस्सा बन चुका है‘किसी दबाव में नहीं झुकेंगे…’, US के कार्रवाई को व्लादिमीर पुतिन ने बताया गैर-दोस्ताना – russia putin us sanctions oil companies lukoil rosneft ukraine war trump energy china ntcRajat Sharma's Blog | ईरान में हिजाब सिर्फ आम औरतों के लिए क्यों?क्या 75 फीसदी अग्निवीरों को परमानेंट करने का आएगा प्रस्ताव? अटकलों पर आई सेना की सफाई – indian army agniveer retention fake news 75 percent permanent proposal clarification media reports ntcकार्यकर्ताओं का आक्रोश पड़ा भारी! कांग्रेस ने बिहार चुनाव के बीच कृष्णा अल्लावरु को अहम पद से क्यों हटाया? जानें
देश

भाजपा-AIADMK गठबंधन का खौफ? हिंदू धर्म पर विवादित बयान देने वाले मंत्री पर DMK ने कर दी कार्रवाई

DMK ने की मंत्री पर कार्रवाई।
Image Source : X (@AMITSHAH/K PONMUDI )
DMK ने की मंत्री पर कार्रवाई।

तमिलनाडु की राजनीति के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा और AIADMK ने आगामी विधानसभा चुनाव 2026 के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और AIADMK के प्रमुख पलानीस्वामी ने शुक्रवार को गठबंधन का ऐलान किया है। वहीं, भाजपा और AIADMK के गठबंधन का असर अब तमिलनाडु की राजनीति में भी देखने को मिलने लगा है। दरअसल, राज्य की सत्ताधारी दल DMK ने शुक्रवार को हिन्दू धर्म और तिलक को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले अपने मंत्री के. पोनमुडी पर सख्त एक्शन लिया है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

क्या है पूरा मामला?

तमिलनाडु के वन मंत्री और डीएमके के वरिष्ठ नेता के. पोनमुडी ने हिन्दू तिलक को बहुत ही वल्गर और विवादित बयान दिया था। एक सार्वजनिक समारोह में पोनमुडी अपने भाषण के कारण विवादों में आ गए, जिसमें उन्होंने हिंदू तिलक को यौन स्थितियों से जोड़ने वाली टिप्पणी की थी। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद DMK ने पोनमुडी को पार्टी के उप महासचिव पद से हटा दिया है।

कनिमोझी ने भी की बयान की निंदा

विपक्षी दलों के अलावा पार्टी की महिला नेता और राज्य के सीएम एमके स्टालिन की बहन कनिमोझी ने भी पोनमुडी के इस बयान की तीखी आलोचना की थी। डीएमके सांसद लिखा- “मंत्री पोनमुडी का हालिया भाषण अस्वीकार्य है। भाषण का कारण चाहे जो भी हो, ऐसी अभद्र टिप्पणियां निंदनीय हैं।” चारों तरफ से आलोचना से घिरे पोनमुडी को सीएम स्टालिन ने पार्टी पद से हटा देने का एलान कर दिया। पोनमुडी  की जगह पार्टी नेता तिरुचि शिवा को नया उप महासचिव बनाया गया है। हालांकि पोनमुडी अभी भी स्टालिन कैबिनेट में मंत्री पद पर कायम हैं।

भाजपा ने क्या कहा?

भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री पोनमुडी को पार्टी से निष्काषित करने और उनके खिलाफ केस चलाने की मांग की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि ये सिर्फ एक नेता का बयान नहीं है ये पार्टी की फितरत को दर्शाता है। CM स्टालिन का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए कि ऐसे लोग उनकी टीम का हिस्सा हैं।

क्यों बड़ी मानी जा रही है कार्रवाई

दरअसल, पोनमुडी से पहले ए राजा समेत कई नेताओं ने हिंदू धर्म या प्रतीकों के खिलाफ विवादित बयान दिए हैं। सीएम स्टालिन के बेटे उदयनीधि ने भी सनातन के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। अब तक इन मामलों में डीएमके की ओर से कोई बड़ा एक्शन देखने को नहीं मिला था। हालांकि, पार्टी ने पोनमुडी पर कड़ा एक्शन लिया है। ऐसे में इस कार्रवाई को BJP-AIADMK गठबंधन के असर से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- BJP-AIADMK गठबंधन का ऐलान, तमिलनाडु चुनाव में भाजपा को इससे कितना फायदा होगा

नयनार नागेन्द्रन होंगे तमिलनाडु BJP के नए अध्यक्ष, अन्नामलाई ने किया नाम का प्रस्ताव

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिनपर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL