Wednesday 22/ 10/ 2025 

हिमाचल में बदला मौसम, इन जिलों में बारिश के साथ हुई बर्फबारी, बिछी सफेद चादरPriyadarshan’s column: May the discontent that leads to violence also end. | प्रियदर्शन का कॉलम: वो असंतोष भी खत्म हो, जो  हिंसा की ओर ले जाता हैसंघ के 100 साल: हैदराबाद के निजाम की वजह से संघ को मिला गुरु गोलवलकर जैसा नेतृत्व? – Guru golwalkar story and nizam of hyderabad rss 100 years ntcpplअमित शाह का आज 61वां जन्मदिन, PM मोदी ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विशD. Subbarao’s column: It will be difficult for America to regain India’s trust | डी. सुब्बराव का कॉलम: अमेरिका के लिए भारत का  भरोसा फिर से पाना मुश्किलबेटे की हत्या की साजिश का आरोप, देखिए पूर्व DGP मुस्तफा क्या बोलेपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दिवाली की शुभकामनाओं के लिए दिया धन्यवाद, जानिए क्या कहा?Neerja Chowdhary’s column – Bihar elections have reached an interesting juncture | नीरजा चौधरी का कॉलम: बिहार चुनाव एक रोचक मोड़ पर आ गए हैंमूवी मसाला: अक्षय-कंगना, कियारा-अनन्या, देखिए बॉलीवुड सितारों का दिवाली जश्नजन्मदिन विशेष: अमित शाह कैसे बन गए सियासत की दुनिया के चाणक्य? संघर्ष से भरा रहा है पूरा सफर
देश

रोज वैली पोंजी घोटाले में निवेशकों को बड़ी राहत, 7.5 लाख लोगों को सरकार देगी 515 करोड़

Rose Valley Ponzi scam government will give Rs 515 crore to 7.5 lakh investors
Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

रोज वैली पोंजी घोटाले में ठगे गए लाखों निवेशकों को बड़ी राहत मिली है। भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 515.31 करोड़ रुपये की राशि का डिमांड ड्राफ्ट रिटायर्ड जस्टिस दिलीप कुमार सेठ को सौंपा, जो एसेट डिस्पोजल कमेटी (ADC) के चेयरमैन हैं। ये कमेटी घोटाले में फंसे निवेशकों को उनका पैसा लौटाने के लिए बनाई गई है। इस राशि से करीब 7.5 लाख लोगों को उनका पैसा वापस मिलेगा। इससे पहले भी एडीसी को 22 करोड़ रुपये दिए गए थे, जिससे 32,319 निवेशकों को पैसा लौटाया गया था।

ED ने 2015 से 2017 के बीच की थी कार्रवाई

ED ने 2015 से 2017 के बीच रोज वैली ग्रुप की मनी ट्रेल को ट्रैक करते हुए 2,987 बैंक अकाउंट्स का पता लगाया, जिनमें ठगी से कमाया गया पैसा जमा किया गया था। इन अकाउंट्स को सीज करके उनसे करीब 700 फिक्स्ड डिपॉज़िट (FDs) बनाए गए। इन एफडीज की वैल्यू 515.31 करोड़ रुपये है, जो अब निवेशकों को लौटाई जा रही है। इसके अलावा ED ने रोज वैली ग्रुप की 1,172 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां भी अटैच की हैं, जिनकी मौजूदा मार्केट वैल्यू 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। इन संपत्तियों को भी जल्द बेचकर पीड़ितों को पैसा लौटाया जाएगा।

17,520 करोड़ का था घोटाला

ED की जांच में पता चला है कि रोज वैली ग्रुप ने 17,520 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। कंपनी ने गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को जमीन देने, होटल में टाइम शेयरिंग या ज्यादा ब्याज के वादे करके पैसे इकट्ठे किए थे। लेकिन कई मामलों में ना तो जमीन मिली, ना ही पैसा वापस मिला। इसमें से 6,666 करोड़ रुपये अब भी निवेशकों को नहीं लौटाए गए हैं।

जांच और रिफंड की प्रक्रिया तेज

रोज वैली घोटाले की जांच PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत चल रही है। अभी तक पांच केस दर्ज किए गए हैं जिनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और त्रिपुरा शामिल हैं। ED की मदद से एसेट डिस्पोजल कमेटी अब तेजी से संपत्तियों की वैल्यूएशन, सर्वे और मोनेटाइजेशन कर रही है ताकि पैसा जल्द से जल्द निवेशकों को लौटाया जा सके। अब तक करीब 31 लाख लोगों ने www.rosevalleyadc.com पर क्लेम रजिस्टर करवाया है। रिफंड की प्रक्रिया आने वाले महीनों में और तेज होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का उदाहरण

यह रिफंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस प्रतिबद्धता का उदाहरण है, जिसमें उन्होंने कहा था कि गरीबों का लूटा गया पैसा हर हाल में उन्हें वापस मिलना चाहिए। सरकार और ED की यह कोशिश जनता का भरोसा जीतने और एक पारदर्शी वित्तीय सिस्टम बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। अगर आप भी इस घोटाले में नुकसान झेल चुके हैं और अब तक क्लेम नहीं किया है, तो ADC की वेबसाइट पर जाकर अपना क्लेम रजिस्टर कर सकते हैं।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL