Wednesday 22/ 10/ 2025 

'सद्गुरु की झूठी गिरफ्तारी के फर्जी विज्ञापनों पर लगाम लगाएं', दिल्ली हाई कोर्ट का गूगल को आदेश‘सहयोग नहीं तो पूरी तरह से मिटा दिया जाएगा…’, सीजफायर पर हमास को अमेरिकी उपराष्ट्रपति की चेतावनी – us vice president jd vance gaza ceasefire hamas israel aid reconstruction ntcपंजाब की हवा में घुला जहर, सांस लेना भी मुश्किल, मनजिंदर सिंह सिरसा बोले- "केजरीवाल ने पंजाब भी बर्बाद कर दिया"Aaj Ka Makar Rashifal 22 October 2025: नई नौकरी का ऑफर मिलेगा, धन की स्थिति बेहतर होगीमथुरा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, इन रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही हुई ठपएक क्लिक में पढ़ें 22 अक्टूबर, बुधवार की अहम खबरें'देवी लक्ष्मी की पूजा करने से कोई अमीर बन जाता तो…', स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब लक्ष्मी पूजा पर खड़े किए सवालदिवाली पर 6 लाख करोड़ की सेलबिहार नहीं लेकिन इस राज्य में साथ आ गई कांग्रेस और AIMIM, उपचुनाव में दिया समर्थन‘थामा’ का दिवाली धमाका… आयुष्मान को मिली करियर की टॉप ओपनिंग – thamma box office collection ayushmann khurrana career top opening ntcpsm
देश

दिल्ली पहुंचने के बाद तहव्वुर हुसैन राणा का क्या होगा? आज भारत लाया जा रहा है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड

Tahawwur Rana
Image Source : FILE
तहव्वुर हुसैन राणा

नई दिल्ली:  26/11 मुंबई हमले के बड़े साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के गुनाहों का हिसाब शुरू होने वाला है। अमेरिका से एनआईए की सात सदस्यीय टीम उसे लेकर दिल्ली आ रही है। यहां पहुंचने के बाद तहव्वुर राणा का मेडिकल कराया जाएगा और फिर एनआईए उसे कोर्ट में पेश करेगी। तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। जेल सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है। 

राणा के खिलाफ उठाए जा सकते हैं ये कदम

  1. एनआईए राणा को 26/11 हमले को लेकर दर्ज केस में गिरफ्तार करेगी 
  2. तहव्वुर राणा को NIA मुख्यालय लाया जाया जाएगा, राणा का मेडिकल टेस्ट होगा
  3. राणा को दिल्ली की एनआईए विशेष अदालत में पेश किया जाएगा
  4. एनआईए अदालत से राणा की हिरासत मांगेगी ताकि उससे पूछताछ की जा सके
  5. तहव्वुर हुसैन राणा से यह पूछताछ कई हफ्तों तक चल सकती है
  6. मुंबई हमले की साजिश के अन्य पहलुओं की जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी 
  7. मुंबई हमले और अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी 
  8. पूछताछ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका जानने की कोशिश की जाएगी
  9. राणा को अपने बचाव में वकील नियुक्त करने का अधिकार होगा, और वह अदालत में अपनी बात रख सकेगा

डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है राणा

बता दें कि तहव्वुर राणा को पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है, जो 26/11 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक ग्रुप ने अरब सागर में समुद्री मार्ग से मुंबई में घुसपैठ करने के बाद एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था। साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे। इन हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। 

नवंबर 2012 में, पाकिस्तानी समूह के एकमात्र जीवित आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दे दी गई थी। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि राणा ने हेडली को भारत के लिए वीजा दिलाने में मदद की थी। फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उनके प्रशासन ने ‘दुनिया के सबसे बुरे व्यक्ति’ राणा को ‘भारत में न्याय का सामना करने के लिए’ प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है। 

राणा का प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी सफलता 

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के प्रमुख आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा, ‘‘तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति की बड़ी सफलता है।’’ गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का प्रयास भारत के सम्मान, भूमि और लोगों पर हमला करने वालों को न्याय के दायरे में लाना है। उन्होंने कहा, ‘‘उसे यहां लाया जाएगा और मुकदमे तथा सजा से सामना कराया जाएगा। यह मोदी सरकार की बड़ी सफलता है।’’ शाह ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर उस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के समय जो लोग सत्ता में थे, वे राणा को मुकदमे का सामना कराने के लिए भारत नहीं ला सके।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL