Tuesday 15/ 04/ 2025 

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कई बार पलटा टैंकर, डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुआ खतरनाक एक्सीडेंट; देखें VIDEOप्रियंका गांधी को मिल सकता है कांग्रेस में बड़ा पद, पार्टी में चल रही चर्चा: सूत्रबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच कल अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात?DB स्टॉक घोटाला: CBI ने पुष्पजीत पुरकायस्थ और संदीप गुप्ता को गिरफ्तार कियाअमेरिका ने शेयर की तहव्वुर राणा से जुड़ी अहम जानकारियां, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे‘RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं है’, पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का ऐलानतहव्वुर राणा को हिरासत में किस बात से लग रहा है डर? अधिकारियों से बार-बार पूछ रहा है ये बातहिसार से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट, PM मोदी ने किया था रवाना; अंदर ऐसा था लोगों का रिएक्शनमुर्शिदाबाद हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जांच की मांग के लिए जनहित याचिका दायरजब संघ की शाखा में आए थे डॉ अंबेडकर, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सुनाया पूरा किस्सा
देश

‘भारत में बीजेपी की सरकार, किया जाएगा टॉर्चर’, राणा के प्रत्यर्पण को रोकने के लिए US कोर्ट में खेला गया था मुस्लिम कार्ड

आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा
Image Source : FILE PHOTO
आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा

मुंबई हमले का साजिशकर्ता आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। आतंकी राणा को एनआईए ने 18 दिन की हिरासत में लिया है। अब उससे मुंबई हमले के कई राज उगलवाए जा रहे हैं। अमेरिका में तहव्वुर राणा के वकील की तरफ से प्रत्यपर्ण को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए। राणा के प्रत्यर्पण रोकने के लिए उसके वकील ने यूएस स्टेट सेकेट्री मार्को रुबियो को लिखे मेल में 4 दलीलें दी थीं। इसमें राणा के लिए मुस्लिम कार्ड भी खेला गया।

कोर्ट में राणा के वकील ने दीं ये चार दलीलें

  1. पहली दलील ये कि तहव्वुर राणा ने अमेरिका में ट्रायल फेस किया था। उसे बरी कर दिया गया था तो अब दूसरे देश भारत में उसे क्यो भेजा जा रहा है? जहां उसे डेथ पेनल्टी के लिए सेम केस में फिर से ट्रायल का सामना करना पड़ेगा। इससे अमेरिका के लोगों पर एक गलत मैसेज जाएगा।
  2. दूसरा साजिशकर्ता डेविड हेडली को अमेरिकी कोर्ट ने मुंबई हमले के लिए दोषी ठहराया था, जबकि तहव्वुर राणा को बरी किया गया था। ऐसे में राणा का भारत मे प्रत्यापर्ण नहीं होना चाहिए।
  3. तीसरी दलील मुस्लिम कार्ड को लेकर थी। इसमें मेल के तीसरे प्वाइंट में राणा के वकील ने ह्यूमन राइट्स रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत में मुस्लिमों के प्रति यातनाए होती हैं। जहां बीजेपी सरकार है। वहां अल्पसंख्यक स्पेशली मुस्लिमों को जेल में यातनाएं, टॉर्चर और हत्या तक करवा दी जाती हैं। राणा पाकिस्तान मूल का मुस्लिम है। इसलिए भारत में उसे बहुत ज्यादा टॉर्चर किया जाएगा।
  4. चौथी दलील हेल्थ को लेकर दी गई। इसमें कहा गया कि पांच सालों से तहव्वुर राणा की सेहत बिगड़ती जा रही है। हाल में उसका डायग्नोज हुआ था।

हालांकि, इन सभी चारों दलीलों को दरकिनार करके राणा को भारत भेजा गया। अब वह एनआईए की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais