Tuesday 15/ 04/ 2025 

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कई बार पलटा टैंकर, डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुआ खतरनाक एक्सीडेंट; देखें VIDEOप्रियंका गांधी को मिल सकता है कांग्रेस में बड़ा पद, पार्टी में चल रही चर्चा: सूत्रबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच कल अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात?DB स्टॉक घोटाला: CBI ने पुष्पजीत पुरकायस्थ और संदीप गुप्ता को गिरफ्तार कियाअमेरिका ने शेयर की तहव्वुर राणा से जुड़ी अहम जानकारियां, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे‘RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं है’, पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का ऐलानतहव्वुर राणा को हिरासत में किस बात से लग रहा है डर? अधिकारियों से बार-बार पूछ रहा है ये बातहिसार से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट, PM मोदी ने किया था रवाना; अंदर ऐसा था लोगों का रिएक्शनमुर्शिदाबाद हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जांच की मांग के लिए जनहित याचिका दायरजब संघ की शाखा में आए थे डॉ अंबेडकर, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सुनाया पूरा किस्सा
देश

भारत में बनी रोबोटिक सर्जरी मशीन ‘मेडी जार्विस’ आज असम में हुई लॉन्च, कैंसर के मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद

मेडी जार्विस रोबोटिक मशीन
Image Source : X/HIMANTABISWA
मेडी जार्विस रोबोटिक मशीन

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मेड-इन-इंडिया रोबोटिक सर्जरी मशीन ‘मेडी जार्विस’ को रविवार को लॉन्च किया। इस मशीन को गुवाहटी के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में लॉन्च किया गया। मेडी जार्विस रोबोटिक मशीन कैंसर के इलाज के दौरान डॉक्टरों की सहायता करेगी।

सभी आधुनिक सुविधाओं से है लैस

रोबोटिक मशीन को लॉन्च किए जाने के दौरान सीएम सरमा ने रविवार को कहा, ‘मैंने गुवाहाटी के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में रोबोटिक सर्जरी यूनिट का लोकार्पण किया है। सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस यह यूनिट इस क्षेत्र में कैंसर की देखभाल को आगे बढ़ाएगी।’

इस मशीन से डॉक्टरों को मिलेगी मदद

इसके पहले शनिवार को सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘हम कल स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में मेड इन इंडिया रोबोटिक सर्जरी मशीन को समर्पित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो जटिल सर्जरी को आसानी से अंजाम दे सकती हैृ।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मशीन डॉक्टरों को जटिल सर्जरी को और अधिक आसानी से करने में मदद करेगी। 

असम सीएम ने राज्य पुलिसी की सराहना की

इससे पहले सीएम सरमा ने शनिवार को वक्फ संशोधन अधिनियम पर विरोध प्रदर्शन को लेकर संभावित अशांति की चेतावनी देने वाली खुफिया सूचनाओं के बीच राज्यभर में शांति सुनिश्चित करने के लिए असम पुलिस और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं के प्रयासों की सराहना की। सीएम सरमा ने जोर देकर कहा कि शुक्रवार को विरोध प्रदर्शनों की आशंकाओं के बावजूद स्थिति काफी हद तक शांत रही। प्रदेश में केवल तीन स्थानों पर मामूली प्रदर्शनों की सूचना मिली है।

(इनपुट-एएनआई)

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais