Sunday 19/ 10/ 2025 

क्या बढ़ने वाली है ठंड? 9 राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली के मौसम का ताजा हाल‘पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई’, कतर का ऐलान – Pakistan Afghanistan agree immediate ceasefire Qatar Foreign Ministry ntcबिहार में अबकी बार, कौन बनाएगा सरकार? देखें इंडिया टीवी का चुनाव मंच LIVEब्राजील में दर्दनाक सड़क हादसा… चट्टान से टकराई बस, 15 लोगों की मौत – brazil bus accident rock collision dead ntcहिजाब विवाद पर केरल के शिक्षा मंत्री बोले- "मामला खत्म हुआ, कुछ नया जोड़ने की जरूरत नहीं"एक क्लिक में पढ़ें 19 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरेंमाता-पिता की अनदेखी की तो खैर नहीं, कट जाएगी सैलरी, नया कानून लाने की तैयारी में इस राज्य की सरकारआर्यन के शो से चमकी राघव जुयाल की किस्मत, बना रहे 5 मंजिला बंगला, किया ऐलान – Raghav Juyal making five storey bungalow Farah Khan dilip vlog tmovpकेनरा बैंक मैराथन 2025: बेंगलुरु में मनेगा फिटनेस का जश्न, जानें सभी जरूरी तारीखPAK की वादा खिलाफी से अफगानिस्तान में गुस्सा, दोनों देशों में बढ़ा तनाव, देखें विशेष
देश

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी आतंकी थे शामिल, खुफिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

मुर्शिदाबाद में हिंसा की तस्वीर।
Image Source : PTI
मुर्शिदाबाद में हिंसा की तस्वीर।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जारी आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था। इस हिंसा में हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया था और जमकर हिंसा और आगजनी की गई थी। इस हिंसा में कई लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल भी हुए थे जिसके बाद मुर्शिदाबाद से बड़ी संख्या में परिवारों ने पलायन भी शुरू कर दिया था। अब इस हिंसा को लेकर खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी आतंकी शामिल थे।

खुफिया रिपोर्ट में क्या सामने आया?

PTI के मुताबिक, सूत्रों ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि बांग्लादेश में स्थित दो कट्टरपंथी या आतंकी संगठनों जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के सदस्य कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में शामिल थे। सूत्रों ने इस खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि मुर्शिदाबाद में ये हिंसा बांग्लादेशी बदमाशों द्वारा की गई थी और इन्हें कथित तौर पर एक राजनीतिक पार्टी के लोकल नेताओं की मदद मिली थी।

जानें JMB और ABT के बारे में

जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश से संचालित होने वाले एक प्रतिबंधित आतंकवादी समूह है। ये संगठन लश्कर-ए-तैयबा, हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी और ISIS के साथ भी संबंध रखता है। इस संगठन पर सैकड़ों बम विस्फोट करने का आरोप है। जमात-उल-मुजाहिदीन को बांग्लादेश की सरकार द्वारा साल 2005 में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था। भारत में भी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश या जमात-उल-मुजाहिदीन इंडिया या जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान और इसके सभी संगठन प्रतिबंधित हैं। वहीं, अंसारुल्लाह बांग्ला टीम भी बांग्लादेश से संचालित एक आतंकवादी संगठन है। साल 2013 से 2015 के बीच इस संगठन ने कई नास्तिक ब्लॉगर्स पर हमला किया और हत्याएं की। भारत में भी इस आतंकी संगठन के कई सदस्य पकड़े गए हैं।

मुर्शिदाबाद की स्थिति पर गृह मंत्रालय की नजर

बीते शुक्रवार और शनिवार को मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान और जंगीपुर समेत कई इलाकों में हिंसा हुई थी जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी। जंगीपुर, धुलियान, सुती और शमशेरगंज में बड़ी संख्या में BSF, CRPF, राज्य पुलिस और RAF के जवानों को तैनात किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी मुर्शिदाबाद की स्थिति पर नजर रख रहा है। BSF को भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है ताकि बंगाल में अवैध घुसपैठ न हो सके। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी घुसपैठ पर BSF ने ममता बनर्जी को दिया जवाब, कहा- ‘हमारी प्राथमिकता बॉर्डर को…’

मुर्शिदाबाद हिंसा: पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या हैं नाम

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL